बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

9 मार्च तक आयोजित होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

9 मार्च तक आयोजित होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

55 लाख से ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम
यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षाएं राज्य में 8,265 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, जिनमें से 566 सरकारी स्कूल हैं, 3,479 वित्तपोषित स्कूल हैं और 4,220 गैर-वित्तपोषित स्कूल हैं। इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हाई स्कूल में शामिल
हाईस्कूल परीक्षा में कुल 1571184 लड़के और 1376127 लड़कियों सहित 29 लाख 47 हजार 311 छात्र और 14,28,323 लड़के और 11,49,674 लड़कियों सहित लगभग 25 लाख 77 हजार 997 छात्र उपस्थित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...