8 अप्रैल को लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण: नासा
सरस्वती उपाध्याय
8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास होने वाला है। नासा के अनुसार यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और देखा जाए तो साल 2017 के बाद यह लंबी एस्टोनोमिकल इंवेट होगी। अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के कुछ इलाकों में इस साल पूर्ण सूर्य ग्रहण नजर दिखाई देगा। अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के कुछ इलाकों में इस साल पूर्ण सूर्य ग्रहण का ऐसा नजारा होगा, कि सूर्य ग्रहण के समय लोगों को दिन में रात लगेगी और यह समय का काफी लंबा होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि सबसे पहले यह मेक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर दिखेगा। चांद पूरी तरह से सूरज को ढंक लेगा, तो दिन में रात जैसा नजारा होगा। अमेरिका के 13 राज्यों में यह पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा। पूरे उत्तरी अमेरिका में आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आएगा। इसका अधिकतम समय 4 मिनट 28 सेकंड का होगा। इसके बाद सूर्य का कुछ भाग धीरे-धीरे नजर आने लगेगा।
संयुक्त राज्य अमेरिका में और टेक्सास में चंद्रमा की छाया उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने पर यह मिसौरी, इलिनोइस, केंटुकी, इंडियाना, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट और न्यू हैम्पशायर से होकर गुजरेगा । ग्रहण कनाडा के समुद्री प्रांतों में जाने से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 15:35 से होकर गुजरेगा। महान अमेरिकी ग्रहण के अनुसार, सबसे लंबी अवधि टॉरियोन, मैक्सिको के पास 4 मिनट और 27 सेकंड की होगी, जो 2017 की तुलना में लगभग दोगुनी है।
पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024 कैसे देखें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.