शिविर के 7वें दिन शिविरार्थियों ने योगाभ्यास किया
महाविद्यालय के प्राचार्य ने शिविर के सफल संचालन के लिए छात्र-छात्राओं को दी बधाई
कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के सातवें दिन शिवरार्थियों ने सुबह योगाभ्यास किया। तत्पश्चात ग्राम यूसुफपुररारा में श्रमदान किया। विशेष शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार राय उपस्थित हुए अमित कुमार राय ने बताया कि किस प्रकार बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे अंदर सामुदायिक भावना उत्पन्न करती है। महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने शिविर के सफल संचालन के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अभिषेक एवं दीपक द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। सुधीर सत्यम सदफ मुस्कान शिविर ने शिविर के अपने अनुभव साझा किये। शशि भूषण ने मंच का संचालन एवं शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की पूनम नव्या अभिलाष माही छाया अनिकेत गोविंद नथिया गुंजन रोशनी आदि ने जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर नीलम बाजपेई, डॉक्टर तरित अग्रवाल, डॉ रमेश चंद्र, डॉ आनंद कुमार, डॉ अमित कुमार शुक्ला, डॉ शैलेश मालवीय, दिलीप मानवेंद्र, अजय आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.