शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

पिकनिक पर गए, नाव डूबने से 5 लोगों की मौत

पिकनिक पर गए, नाव डूबने से 5 लोगों की मौत

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। पिकनिक मनाने के बाद वापस लौट रहे लोगों की नाव के पलट जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शुरू किए गए रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत 14 लोग बचा लिए गए हैं। जबकि पांच लोगों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सर्चिंग अभियान जारी है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जनपद में रहने वाले कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए ट्राईबेनी पार्क में गए थे। नाव में सवार होकर रूप नारायण नदी के माध्यम से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के ट्राईबेनी में पहुंचा 19 लोगों का यह ग्रुप जब मौज मस्ती करने के बाद बृहस्पतिवार को तकरीबन आधी रात के बाद नाव में सवार होकर वापस लौट रहा था तो नदी के बीच में पहुंचते ही अनियंत्रित हुई नाव पानी में पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बुरी तरह से अफरातफरी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से 14 लोगों को दौड़ धूप करते हुए बचा लिया। लेकिन पांच लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिनकी तलाश में फिलहाल सर्चिंग अभियान जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...