शराब की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि
पंकज कपूर
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति पर मुहर लगने के बाद नीति में इस वर्ष शराब की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि तय हो गई है। साथ ही विदेशी मदिरा की थोक आपूर्ति में स्थानीय निवासियों की भागीदारी भी नीति में सुनिश्चित की गई है।
बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत दुकानों का आवंटन इस बार नवीनीकरण के आधार पर होगा। पहले से आवंटित दुकानों का सबसे पहले नवीनीकरण किया जाएगा। नवीनीकरण के बाद जो दुकान बचेंगे उनका लाटरी पद्धति से आवंटन होगा। इसके बाद भी अगर दुकान बच्ची तो पहले आओ पहले पाओ की पद्धति के आधार पर दुकानें आवंटित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.