रविवार, 25 फ़रवरी 2024

सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत

सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत 

संदीप मिश्र 
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना कुर्रा क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आज सुबह लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से आगरा जा रही, एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित हो कर घुस गयी। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। क्रेन की मदद से कार को निकाला गया। सीओ करहल संतोष कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, परन्तु तब तक चारों की मौत हो गयी थी। मृतकों की पहचान उनके पास मिले आधार कार्ड के अनुसार कोलकाता निवासी आदिल,जीसान, अमन हसन के रुप मे हुई है। चौथे की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...