सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्‍जा किया

टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्‍जा किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 5 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्‍जा कर लिया है। भारत की घर में ये लगातार 17वीं टेस्‍ट सीरीज जीत है। भारतीय टीम को आखिरी बार इंग्‍लैंड ने ही 2012 में घर में हराया था। इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी में 145 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर मिली 46 रनों की बढ़त के साथ भारत के सामने 192 रन का लक्ष्‍य रखा था। भारत ने इस लक्ष्‍य को चौथे दिन 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
192 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए थे। आज चौथे दिन भारत को पहला झटका 84 के स्‍कोर पर यशस्‍वी जायसवाल के रूप में लगा। यशस्‍वी 37 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने। इसके बाद 99 के स्‍कोर पर भारत को सबसे बड़ा झटका कप्‍तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित शर्मा 55 रन बनाकर टॉम हार्टली का शिकार हुए।
टीम के खाते में एक रन ही जुडा था कि रजत पाटीदार को शोएब बशीर ने शून्‍य पर चलता कर दिया। इसके बाद भारत को 120 के स्‍कोर पर चौथा झटका रवींद्र जडेजा (4) के रूप में शोएब बशीर ने दिया। अगली ही गेंद पर शोएब बशीर ने सरफराज खान को शून्‍य पर पवेलियन भेजकर अपना तीसरा विकेट लिया। इसके बाद ध्रुव जुरेल (नाबाद 39 रन) उतरे और शुभमन गिल (नाबाद 52 रन) के साथ 72 रन की साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिलाई।
इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए। इंग्‍लैंड के लिए जहां जो रूट ने 122 रन की शानदार पारी खेली तो ओली रॉबिनसन ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार, डेब्‍यूटंट आकाशदीप ने तीन और मोहम्‍मद सिराज ने दो विकेट चटकाए।
इंग्‍लैंड की पहली पारी में 353 रन के जवाब बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि बाद में ध्रुव जुरेल ने 90 रन की पारी खेलते हुए टीम के स्‍कोर को 300 के पार पहुंचाया। भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए और इंग्‍लैंड को 46 रन की मामूली बढ़त मिली। भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने 90 रन तो यशस्‍वी जायसवाल ने 73 रने बनाए। वहीं, इंग्‍लैंड के लिए शोएब बशीर ने पांच विकेट हॉल किया तो टॉम हार्टली ने तीन और एंडरसन ने दो विकेट चटकाए।
46 रन की बढ़त के साथ इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में शुरुआज कुछ खास नहीं रही। अश्विन के पंजे में फंसी इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में महज 145 रन पर सिमट गई और इस तरह भारत के सामने 192 रन का लक्ष्‍य रखा। इंग्‍लैंड के लिए जैक क्राली ने 60 रन की पारी खेली तो जॉनी बेयरस्‍टो ने 30 रन बनाए। इसके अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। वहीं, भारत के लिए आर अश्विन ने पांच विकेट हॉल किया तो कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...