सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

तुर्की ने वाईपीजी के 11 सदस्यों को मार गिराया

तुर्की ने वाईपीजी के 11 सदस्यों को मार गिराया

अखिलेश पांडेय 
अंकारा। उत्तरी सीरिया में सीरियाई कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के 11 सदस्यों को तुर्की सुरक्षा बलों ने मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने बताया कि उत्तरी सीरिया में ‘ऑपरेशन ओलिव ब्रांच’ और ‘ऑपरेशन यूफ्रेट्स शील्ड’ जोन में तुर्की सैनिकों पर हमले की साजिश रचते समय वाईपीजी सदस्यों को निशाना बनाया गया था। मंत्रालय ने कहा, “हम आतंकवादी हमलों का जवाब देना जारी रखेंगे।” तुर्की के अधिकारी अक्सर अपने बयानों में “निष्प्रभावी” शब्द का उपयोग करते हैं।
जिससे यह साफ हो सके कि “आतंकवादियों” ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया है या वह मारे गए। तुर्की सेना ने पड़ोसी देश के साथ सीमा पर वाईपीजी मुुुक्त क्षेत्र बनाने के लिए 2016 में ऑपरेशन ‘यूफ्रेट्स शील्ड’, 2018 में ऑपरेशन ‘ओलिव ब्रांच’, 2019 में ऑपरेशन ‘पीस स्प्रिंग’ और 2020 में उत्तरी सीरिया में ‘ऑपरेशन स्प्रिंग शील्ड’ लॉन्च किया। तुर्की वाईपीजी समूह को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की सीरियाई शाखा के रूप में देखता है। तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध पीकेके ने तीन दशकों से अधिक समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...