गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

10 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज

10 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज 

इकबाल अंसारी 
अगरतला। त्रिपुरा पुलिस की अपराध शाखा ने त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (टीसीए) के पूर्व सचिव सहित निवर्तमान समिति के 10 अधिकारियों के खिलाफ  भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) पिया माधुरी मजूमदार ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने के संबंध में 2022-23 और 2023-24 वित्तीय वर्षों के दौरान टीसीए में भ्रष्टाचार की शिकायतें पिछले साल दर्ज की गई थीं, जिसके बाद समिति को पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और नये सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। प्रथम दृष्टया साक्ष्य के आधार पर उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पर टीसीए फंड के लगभग 10 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। पुलिस ने कहा कि इस एक परियोजना से टीसीए को सात करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। त्रिपुरा उच्च न्यायालय के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की गई जांच के दौरान कई अन्य वित्तीय अनियमितताओं के मामले भी सामने आए। टीसीए के शीर्ष परिषद का चुनाव 15 फरवरी को होगा। चुनाव में राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महासचिव अमित रक्षित के नामांकन के बाद एक नया विवाद पैदा हो गया है। श्री रक्षित के चुनाव में भाग लेने पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस पार्टी के एक व्यक्ति एक पद नियम का उल्लंधन बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...