मुजफ्फरनगर: एसएसपी ने लोगों की फरियाद सुनी
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जिले के नवागत एसएसपी अभिषेक सिंह ने सोमवार को पहले दिन कार्यालय में रहकर लोगों की फरियाद सुनी। सवेरे पुलिस कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने वहां सभी शाखा कार्यालयों और ऑफिसों के साथ ही पेशी का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को परखा और पहली प्रेस वार्ता में आगामी दिनों में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए बनी चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में 22 जनवरी के दिन कानून व्यवस्था और सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर सबसे पहले काम किया जा रहा है। चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ की तो ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।
बता दें कि शासन के द्वारा पिछले दिनों एसएसपी संजीव सुमन का अलीगढ़ तबादला कर दिया गया था। उनके स्थान पर यूपी एसटीएफ एसपी लखनऊ साल 2011 बैच के आईपीएस अभिषेक सिंह को यहां भेजा गया था। शनिवार को उनके द्वारा चार्ज संभाला गया था। सोमवार को एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस कार्यालय पहुंचे और सभी शाखा कार्यालयोंए पेशी तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को परखा तथा रजिस्टर आदि सभी व्यवस्था पूर्ण रखने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए प्राथमिकता पर बात की। एसएसपी ने कहा कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। ऐसे में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जनपद मतें जो भी कार्यक्रम होने हैए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। किसी प्रकार का कहीं तनाव और चुनौती पैदा न हो इसके लिए फोकस किया जा रहा है।
इसके साथ ही जनपद में ऑपरेशन त्रिनेत्र और ऑपरेशन कन्विक्शन को लेकर और गंभीरता लाई जायेगी ये अभियान मजबूती से चलाए जायेंगे। जिले में माफिया और टॉप टेन अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए काम होगा। चिन्हित माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सम्पत्ति जब्तीकरण किया जायेगा। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए ऐसे मामलों में संवेदनशीलता के साथ पुलिस काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे पहले 22 जनवरी के आयोजन पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हमारी विशेष प्राथमिकता हैए इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अलर्ट को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त किये जा रहे हैं। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और अंडर ट्रेनी आईपीएस विनायक कुमार भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.