सीएम डैशबोर्ड की विस्तृत समीक्षा की: सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड इण्डीकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सी.एम. डैश बोर्ड की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को सी0एम0 डैश बोर्ड पर प्रदर्शित अपने-अपने विभागीय योजनाआें में फीडिंग/प्रगति लाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत पोर्टल पर लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारित कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाय, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग-एम0ओ0यू0 मानिटरिंग, ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व विद्युत विभाग-दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण, दैनिक विद्युत आपूर्ति शहरी एवं कृषि रक्षा विभाग-कृषि रक्षा रसायन डी०बी०टी०, रोजगार-डे-एनआरएलएम बीसी सखी, ग्राम्य विकास-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग-भवन निर्माण, सड़क निर्माण, चिकित्सा विभाग-एम्बुलेन्स 102, टेली रेडियोलाजी, दवाओं की उपलब्धता की निगरानी, दुग्ध विभाग-दूध मूल्य भुगतान की स्थिति जल निगम-जल जीवन मिशन, पंचायतीराज-एस.बी.एम. फेज-2 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, पर्यटन विभाग-राज्य योजना, वन विभाग सामाजिक वनीकरण, बेसिक शिक्षा-निपुण परीक्षा आंकलन, पी.एम. पोषण, मध्यान्ह भोजन तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति पशुपालन-निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशुओं में कृतिम गर्भाधान, पिछड़ावर्ग-शादी अनुदान योजना, महिला कल्याण-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, सहकारिता-जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली सिंचाई सिल्ट सफाई सहित अन्य विभागों की इण्डीकेटर्स रैकिंग की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि दिनांक 31 जनवरी 2024 तक इण्डिकेटर्स में प्रगति लायें तथा सम्बन्धित पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.