शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

बच्चों को 'स्वच्छता' की शपथ ग्रहण कराई: डीएम

बच्चों को 'स्वच्छता' की शपथ ग्रहण कराई: डीएम 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच स्मार्टफोन का भी वितरण जिला अधिकारी द्वारा किया गया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। 
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मां शारदेय वन्दन भी किया गया। 
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित सभी अधिकारियों, प्रधानाध्यापकांे एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। उन्होने कहा कि हम प्रदेश में स्वच्छता को बनाये रखने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर सम्भव बदलाव लाएंगें। हम यह भी वचन लेते है कि हम प्लास्टिक पोलोथिन का उपयोंग नही करेंगें और अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को भी पोलोथिन का उपयोग ना करने के लिए सतत रूप से प्रेरित करेंगें। शपथ के दौरान उन्होनें कहा कि जब भी हम अयोध्या जाएंगें तो हम वहां स्वच्छता के सभी कार्यों में सहयोग करेगें और अयोध्या को स्वच्छ अयोध्या बनाने मे पूर्ण सहयोग देंगें। जिलाधिकारी द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि हमें उनके बताए मार्गाे पर आगे बढना चाहिए एवं नितांत दूसरों की सेवा करनी चाहिए। 
 उन्होने कहा कि युवा वर्ग अपनी लगन और मेहनत से आगे बढे तथा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाये। उन्होने अपने व्यक्तिगत जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप अपने अन्दर विश्वास जगाये और किसी कार्य को पूर्ण लगन एवं मनोयोग से करते है तो उसमे निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गजेन्द्र कुमार द्वारा भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के विशेष घटनाओं को छात्रों के साथ साझा करते हुए कहा कि कोई भी अपनी उम्र से युवा नही होता है। युवा होने के लिए उनके अन्दर इच्छा शक्ति एवं कुछ कर गुजरने का साहस अति आवश्यक है। यदि आपमें युवा होते हुए भी उत्साह और साहस की कमी है तो आपको स्वंय के बारे मे चिन्तन की आवश्यकता है। अपर जिलाधिकरी वित्त/राजस्व ने राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन के उपयोग पर बात करते हुए कहा कि इन स्मार्टफोन का उपयोग शिक्षा एवं ज्ञान को बढाने के लिए किया जायें। सरकार द्वारा इसमें आपसे संबंधित कोर्स को डिजीटल फॉर्म में उपलब्ध कराया गया है इसलिए इनका उपयोग अपनी बौद्विक क्षमता के विकास के लिए किया जाना चाहिए। इस अवसर पर चौ0 छोटूराम पी0जी0 कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट फोन का वितरण भी किया गया। जिसमें कुल 26 स्मार्ट फोन का वितरण निम्न छात्र-छात्राओं को किया गया। प्राची, तनु, तनु काकरान, उजैर विशाल, दिपांशु ऋषभ, विशाल, शिवम, वैभव, विशाल, युगल, गौरव, राणा, राजीव, नीतेश, सोनू, सीमा, सरिता, अभिषेक, उन्नति, आफरीन, आशुतोष, राघव, ध्रुवनरायन इत्यादि छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण मौके पर किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर प्रिंस जैन, प्रधानाध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...