गुरुवार, 25 जनवरी 2024

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो शुरू

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो शुरू 

नरेश राघानी 
जयपुर। जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो शुरू। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के जयपुर पहुंचने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद पीएम मोदी सीधे जंतर मंतर पहुंचे जहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। दोनों नेता महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधसाला जंतर मंतर का दौरा कर रहे हैं। दोनों नेता इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर रहे हैं। यूनेस्को ने वर्ष 2010 में इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत आज गुरुवार को जयपुर पहुंच गए हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम भजनलाल शर्मा और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया। मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस परेड के चीफ गेस्ट हैं। भारत-फ्रांस के बीच रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। इतना ही नहीं, कुछ ही देर में वह राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोड शो भी करेंगे। इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर की अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...