पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया
मनोज सिंह ठाकुर
सीहोर। मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीहोर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कब्जे से मादक पदार्थ सहित कैश जब्त किया गया है। फिलहाल, गिरफ्तार आराेपियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है।
इस मामले में सीएसपी निरंजन राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर-भोपाल हाईवे पर कुछ लोग अफीम की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर धर दबोचा और उनके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम मादक पदार्थ और 2 लाख कैश जब्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.