बंगाल का नाम 'बांग्ला' किए जाने की डिमांड उठाई
मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम एक बार फिर से बदलने की मांग उठाते हुए पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला किए जाने की डिमांड उठाई है।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चिट्ठी भेजकर राज्य का नाम बदलने की मांग की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नया नाम सुझाते हुए कहा है कि राज्य का नाम बांग्ला कर देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अपनी दलील में कहा है कि यदि बंबई का नाम बदलकर मुंबई किया जा सकता है और उड़ीसा का नाम ओडिशा हो सकता है तो फिर हमारी क्या गलती है। कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमने राज्य विधानसभा के भीतर पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के संबंध में प्रस्ताव पारित कर दिया था और हमने केंद्र के सामने अपनी पूरी बात भी रख दी है। लेकिन लंबा समय गुजरने के बावजूद पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर अभी तक बांग्ला नहीं रखा गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य का नाम बदले जाने के फायदे गिनाते हुए कहा है कि ऐसा हुआ तो हमें निश्चित रूप से फायदा होगा, क्योंकि अल्फाबेटिकल हम थोड़ा ऊपर आ जाएंगे क्योंकि पश्चिम बंगाल के साथ से वेस्ट हट जाएगा। इससे कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों को भी फायदा पहुंचेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.