गुरुवार, 18 जनवरी 2024

जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित: डीएम

जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित: डीएम 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के लिए कहा है। 
बैठक में डीएम ने बाल विकास एवं सेवा पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित बाल विकास परियोजनाओं, पोषण टैंकर एप पर फीडिंग, आंगनबाड़ी केन्द्रों के विद्युतीकरण, सीडीपीओ कार्यालय कोरांव के निर्माण कार्य की प्रगति, टीएचआर का वितरण, हॉटकुक्ड मील, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ट्रेनिंग, एनआरसी एडमिशन एवं बेड की उपलब्धता, ईसीसीई किट, नए आंगनबाड़ी केन्द्रों का प्रस्ताव भेजे जाने आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने सभी सीडीपीओ व सुपरवाईजरों की विशेष प्रशिक्षण कराये जाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है। 
उन्होंने कहा कि जहां-जहां टीएचआर के वितरण में कोई समस्या आ रही हो, उसका निराकरण कराते हुए वितरण करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण टैंकर एप पर फीडिंग करने के लिए प्रशिक्षित किए जाने एवं उनके द्वारा फीडिंग की सुपरवाइजर के माध्यम से क्रास चेकिंग कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि फीडिंग में कहीं अंतर पाया जाये, तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। बैठक में डीएम ने सभी सीडीपीओ को प्रस्ताव समय से भेजे जाने, बीएचएनडी की ट्रेनिंग अवश्य कराये जाने व पोषण टैंकर एप पर 100 प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करने के साथ फीडिंग की रैण्डमली जांच कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डॉ आशु पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, डीपीआरओ,बीएसए प्रवीण तिवारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...