रविवार, 28 जनवरी 2024

खेल: आईसीसी ने 'एसएलसी' पर बैन हटाया

खेल: आईसीसी ने 'एसएलसी' पर बैन हटाया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने तत्काल प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) पर बैन हटा लिया है। आईसीसी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सरकार के दख्ल के बाद बोर्ड को निलंबित कर दिया था। आईसीसी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि 10 नवंबर 2023 को एसएलसी को जिम्मेदारियों का का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया गया था। आईसीसी बोर्ड निलंबन के बाद से स्थिति की निगरानी कर रहा है और अब संतुष्ट है कि एसएलसी अब सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) से निलंबन हटा लिया है। पिछले साल नवंबर में आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट के काम में सरकार के दखलअंदाजी को लेकर उसे निलंबित कर दिया था।
इस वजह से श्रीलंका में होने वाला अंडर-19 विश्व कप भी दक्षिण अफ्रीका ले जाना पड़ा था। निलंबन के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट ने नवंबर में ही अपील की थी। इसी महीने आईसीसी के सीईओ ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और खेल मंत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद निलंबन हटाने की उम्मीद बढ़ गई थी। आईसीसी ने बयान जारी कर श्रीलंका के बैन हटाने का ऐलान किया। क्रिकेट चलाने वाले ग्लोबल संस्थान ने अपने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट आईसीसी के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का गंभीर उल्लंघन कर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...