रविवार, 28 जनवरी 2024

'हर घर नल' पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया

'हर घर नल' पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया

हर घर नल पेयजल परियोजना का सीडीओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण

कौशाम्बी। डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी द्वारा 'हर घर नल' पेयजल परियोजना का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत चकसेनी में संचालित परियोजना में पाया गया कि कार्यदायी संस्था जे0एम0सी0 द्वारा इण्टर लांकिक का कार्य अत्यन्त ही खराब लगायी जा रहीं है, तथा ग्राम पंचायत रामपुर धमावॉ, रामपुर मडूकी एवं अन्दावॉ में संचालित परियोजनाओं में पेयजल की आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गई है। लेकिन इनमें पर्याप्त प्रेशर न होने के कारण पेयजल की आपूर्ति सही नही हो पा रही है। कई स्थानों पर लिकेज पाया गया है और स्टैण्ड पोस्ट में टोटी नहीं लगायी गयी है, जिसमें गॉव में जगह-जगह पानी भराव हो रहा है, जो आपत्ति का विषय है। 
इस सम्बन्ध में डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी, कौशाम्बी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, जल निगम कौशाम्बी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित परियोजनाओं का स्वयं निरीक्षण कर पायी गई कमियों को कार्यदायी संस्था से अविलम्ब ठीक कराना सुनिश्चित करें।
सुबोध केशरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...