मंगलवार, 30 जनवरी 2024

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया 

जन शिक्षण संस्थान द्वारा पीएम विश्वकर्मा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

कौशाम्बी। जन शिक्षण संस्थान कौशांबी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत संस्थान के कार्यालय में प्रशिक्षण के पहले बैच दर्जी टेलर कौशल पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्योग केंद्र कौशांबी के उपायुक्त के के अमर एवं जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करते हुए किया तथा शुभारंभ के बाद उपायुक्त के के अमर ने प्रशिक्षण शुरू करने की जन शिक्षण संस्थान कौशांबी को बधाई दी तथा पीएम विश्वकर्मा‌ योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और इस पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। 
इस योजना का उद्देश्य कौशल उन्नयन प्रदान करना कारीगरों के कौशल को निखरना और उनकी क्षमताओं को बढ़ाना तथा विभिन्न प्रतिभागियों को पीएम विश्वकर्मा योजनाओं के बारे में विस्तृत पूर्वक बताएं उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के असिस्टेंट मैनेजर संदीप नितिन ने भी विभाग की योजनाओं को बताया जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने उपायुक्त का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उपायुक्त को बताया कि 42 प्रशिक्षार्थी ने जन शिक्षण संस्थान कौशांबी द्वारा पीएम विश्वकर्मा के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र मिश्रा श्रद्धा तिवारी राजू शुक्ला सतीश एवं प्रशिक्षिका स्वाती मिश्रा सुनीता देवी रेखा देवी तथा 42 प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...