प्लाटों की बनाई गई चहारदीवारी को ध्वस्त किया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। विकास प्राधिकरण के अफसरों ने पुलिस बल को साथ लेकर तीन अवैध कॉलोनियों में जेसीबी चलाकर प्लाटों की बनाई गई चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। वहीं अफसरों की कार्रवाई से अवैध कॉलोनियों के संचालको में खलबली मची रही।जिला मुख्यालय पर सौ से ज्यादा कॉलोनियां अवैध हैं। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने तीन साल पहले अवैध कॉलोनी बनाने वालों को नोटिस दिया था।
बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता भरत पाल, अवर अभियंता अमरीश चौहान, थाना आदर्श मंडी पुलिस को लेकर शहर के भैंसवाल रोड पर पहुंचे। यहां अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। बाद में प्राधिकरण की टीम ने किरोड़ी रोड पर अवैध कॉलोनी की सीसी रोड को ध्वस्त किया। इसके बाद प्राधिकरण टीम ने अटल विहार कॉलोनी में अवैध प्लाटों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्राधिकरण के अवर अभियंता अम्बरीश चौहान ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण का अभियान जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.