शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

हनुमान चालीसा के पाठ से ‘भूत पिशाच’ दूर रहते हैं

हनुमान चालीसा के पाठ से ‘भूत पिशाच’ दूर रहते हैं

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने वाले विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि हनुमान चालीसा के पाठ से ‘भूत पिशाच’ दूर रहते हैं। भाजपा की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बेंगलुरु दक्षिण से सांसद सूर्या स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
सूर्या ने कहा, ‘‘मैंने बिहार में अपने एक कार्यकर्ता से पूछा कि उनकी राय में ‘घमंडिया’ (‘इंडिया’ गठबंधन के लिए अपमानजनक शब्द) के नेता 22 जनवरी के समारोह के निमंत्रण को क्यों अस्वीकार कर रहे हैं।’’ भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित ‘युवा समागम’ में उन्होंने कहा, ‘‘कार्यकर्ता ने कहा कि क्योंकि भक्त ‘भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे’ का जाप करते हैं।’’
इस टिप्पणी के बाद कार्यक्रम में ठहाके गूंजने लगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय, स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद और राज्य इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी जैसे कई वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए।
समारोह से इतर पत्रकारों से बात करते हुए प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में लोकसभा मे पार्टी अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले समारोह में शामिल नहीं होने का निर्णय ‘‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’’ का प्रतीक है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘यह कांग्रेस के लिए शर्मनाक है जो राम राज्य लाने का सपना देखने वाले महात्मा गांधी की विरासत की कसम खाती है। कांग्रेस को अपने पतन की सीमा का एहसास नहीं है। लोकसभा में कभी कांग्रेस 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करती थी, लेकिन अब यह पार्टी लगभग 50 सीटों पर सिमट गई है। आगामी चुनावों में पार्टी खुद को जनता का सामना करने में असमर्थ पाएगी।’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...