'भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम का भव्य आयोजन
सब्जी मंडी अझुवा पहुंचा मोदी गारंटी वाहन
विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगर पंचायत अझुवा में भव्य आयोजन
कौशाम्बी। आदर्श नगर पंचायत अझुवा सब्जी में शुक्रवार को विकसित 'भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नोडल आफिसर एजाज अंसारी ने हाथ उठवाकर विकसित भारत संकल्प के तहत उपस्थित जनों से संकल्प दिलवाया है।
सरकार की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के स्टालों के माध्यम से नगर वासियों को पेंशन योजनाएं,राशन कार्ड,पीएम किसान पेंशन स्वास्थ्य संबंधित अन्य दस्तावेज लिए गए। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने योजना के लाभ से जीवन में परिवर्तन एवम उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं योजनाओं और उनके लाभों के संबंध में बताया है। उन्होंने स्वास्थ्य बेसिक शिक्षा आंगनबाड़ी पीएम किसान सम्मन निधि पूर्ति विभाग श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा कैसे लाभ प्राप्त किया जाए उस पर विस्तृत प्रकाश डाला है। उन्होंने बताया सरकार सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के नीति पर काम कर रही है इस सरकार में हर धर्म और समुदाय के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन पात्र लोगों को अभी तक सरकार के माध्यम से चलाई जा रही किसी योजना का लाभ नहीं मिला हो तो वह आवेदन दे आगे की प्रक्रिया हो सके। नगर पंचायत अझुवा विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगाए गए स्टालों में राशन कार्ड,और शहरी आवास योजना से संबंधित अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुशवाहा, सप्लाई इंस्पेक्टर मनोरमा सिंह,वरिष्ठ लेखालिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव,शहरी आवास योजना के विमल पांडेय,कपूर चंद्र केसरवानी,गुड्डू दराना प्रशांत केसरवानी,,चुन्नू भाई ,हीरालाल मौर्य ,नगर पंचायत के सभी सभासद सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.