मंगलवार, 30 जनवरी 2024

ड्राइवर ने 65 श्रद्धालुओं की जान बचाई

ड्राइवर ने 65 श्रद्धालुओं की जान बचाई 

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। एकदम से मौत के मुहाने पर खड़े ड्राइवर ने अपने प्राण त्यागने से पहले बस में सवार 65 श्रद्धालुओं की जान को यमराज के पास जाने से बचा लिया है। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बस के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था। सभी श्रद्धालु नीलगिरी इलाके में स्थित पंचिलिंगेश्वर महादेव के दर्शन को जा रहे थे। मंगलवार को कोलकाता के रहने वाले 65 श्रद्धालु बस में सवार होकर बालेश्वर जनपद के नीलगिरी इलाके में स्थित पंचिलिंगेश्वर के दर्शन पूजन को जा रहे थे। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बस के ड्राइवर एस के अख्तर को बालेश्वर पहुंचते ही अचानक से दिल का दौरा पड़ा और उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए अचानक से ब्रेक लगाकर सड़क पर दौड़ रही बस को किनारे पर खड़ा किया। जैसे ही बस किनारे पर खड़ी हुई वैसे ही बस का ड्राइवर बेहोश होकर अपनी सीट पर गिर गया। गाड़ी में यात्रा कर रहे श्रद्धालु बेहोश हुए ड्राइवर को तुरंत नील गिरी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर एक ग्रामीण ने बताया है कि जब बस अचानक रुकी तो उसे प्रतीत हुआ कि ड्राइवर टॉयलेट जाना चाहता है, लेकिन जब उसके पास जाकर देखा तो ड्राइवर बेहोश हो चुका था और वह अपनी सीट पर बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ड्राइवर पहले ही दम तोड़ चुका था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...