मंगलवार, 16 जनवरी 2024

शहर में 3 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होगा

शहर में 3 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होगा

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शहर में तीन और नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जर्जर केंद्रों का भी ब्योरा कराया जा रहा है। जिले की यदि बात की जाए तो यहां पर 900 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। हाल ही में रंगाना, दथेड़ा, पावटी खुर्द, सिलावर, धनैना, कल्लरपुर, गोगवान जलालपुर, हींड, भनेड़ा, ब्रह्मखेड़ा, सहपत, टिटौली आदि आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किया गया था।
जिन पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाबर अली ने बताया कि शामली शहर में तीन और नए केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जगह चिह्नित की जा रही है। जर्जर केंद्रों के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, जल्द निर्माण शुरू होगा। निर्माण कंपनी को ठेका दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...