बुधवार, 17 जनवरी 2024

प्रयागराज: स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ाई

प्रयागराज: स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ाई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिले में कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इस आदेश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज ने दी है। 
बता दें कि बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश के अनुपालन में जनपद प्रयागराज में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर के दृष्टिगत जिले के कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई तथा विभिन्न बोर्डों के सभी सरकारी/निजी विद्यालयों/सहायता प्राप्त/परिषदीय/कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ठण्ड से बचाव हेतु विद्यालयों को 18 जनवरी गुरुवार से 20 जनवरी तक बन्द किया जाता है। विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य यथा- डीबीटी. यू-डायस फीडिंग एवं अन्य प्रशासकीय कार्य इत्यादि कार्य सम्पादित करेंगे। उक्त आदेश प्रवीण कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज ने दी है और जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज मण्डल व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद प्रयागराज को अनुपालनार्थ प्रेषित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...