मंगलवार, 30 जनवरी 2024

नौसेना ने 19 पाकिस्तानी नाविको की जान बचाई

नौसेना ने 19 पाकिस्तानी नाविको की जान बचाई

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देवदूत बनी भारतीय नौसेना ने अरब सागर में सोमालिया के पूर्वी तट के पास 11 समुद्री लुटेरों के जंगल में फंस चुके 19 पाकिस्तानी नाविको की जान बचाई है। इसके बाद नौसेना ने जहाज को रेस्क्यू करने के लिए अपना युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा भेजा था। अरब सागर में सोमालिया के पूर्वी तट के पास एक बड़े मिशन को कामयाब बनाते हुए भारतीय नौसेना ने एक बार फिर से कमाल कर 19 पाकिस्तानी नागरिकों समेत पूरे जहाज को समुद्री लुटेरों के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।  अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सोमालिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में तैनात एक भारतीय नव सैनिक युद्ध पोत ने ईरान के झंडे वाले एक जहाज एवं उसके चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित रिहा कराया है। जिसका कुछ समुद्री लुटेरों ने किडनैप कर लिया था। भारतीय नौसेना की ओर से बताया गया है कि भारतीय नौसेना ने कल रात जहाज से मिली अपहरण की सूचना को गंभीरता से लेते हुए फौरन कार्रवाई कर अपने मिशन को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...