मॉल में लेंटर गिरने से हादसा, 16 लोग घायल
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। निर्माणाधीन गौर मॉल में लेंटर गिरने से हादसा हो गया। टीलामोड़ थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी के पीछे निर्माणाधीन गौर मॉल का देर रात लेंटर गिर गया। जहां करीब 16 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर किया गया। जबकि अमरोहा का रहने वाला अमित 22 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
टीलामोड थाना क्षेत्र में सिकंदरपुर चौकी के पीछे एयरपोर्ट रोड पर निर्माणाधीन गौर एयरो मॉल में रात 11 बजे लिंटर के साथ शटरिंग गिर गई। जिसमें शटरिंग के ऊपर खड़े शाहनूर (20), शकरीन (18), रामकिशन (20), जैरूल (22), मोबिन (23), बबलू (20) , पप्पू (36) घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल एमएमजी में भर्ती कराया।
जबकि अमित (22) निवासी मनौटा थाना हसनपुर जिला अमरोहा शटरिंग खड़ा था जो लिंटर के मलबे और शटरिंग में दबने से गंभीर घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस परिजनों से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। मृतक के पिता ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.