तालाब में पलटीं नाव, 12 छात्र व 2 शिक्षकों की मौत
इकबाल अंसारी
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में हरणी तालाब में नाव पलटने से 12 छात्र समेत दो शिक्षकों की मौत हो गई है। नाव पर 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे। नाव की क्षमता 14 लोगों की थी लेकिन इसमें 27 से ज़्यादा लोगों को सवार किया गया था। वहीं तालाब का रख रखाव एक निजी कम्पनी के हाथ में है।
सभी विद्यार्थी वडोदरा के एक स्कूल के थे। गंभीर रूप से घायल छात्रों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मौके पर 10 से ज्यादा एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर रेस्क्यू की टीम पहुंची।
सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वडोदरा के हरणी तालाब में बच्चों के डूबने की खबर बेहद दुखदायी है। मैं उन बच्चों की आत्मा की शांति के लिए कामना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान खो दी। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित के परिवारों के दुख में शामिल हू और भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो छात्र और शिक्षक नाव पर सवार थे उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.