बुधवार, 3 जनवरी 2024

करमान शहर में दो विस्फोट, 103 लोगों की मौत

करमान शहर में दो विस्फोट, 103 लोगों की मौत

सुनील श्रीवास्तव 
तेहरान। करमान शहर में बुधवार को हुए दो धमाकों में कम से 103 लोगों की मौत हो गई। जबकि 141 अन्य घायल हुए हैं। ईरान की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। 
मीडिया ने बताया कि 2020 में ड्रोन हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में ये धमाके हुए।
एएफपी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया, “साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास एक बड़ा विस्फोट सुना गया” जहां ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के विदेशी अभियानों के प्रमुख सुलेमानी को दक्षिणी ईरान के करमान शहर में दफनाया गया है। कुछ देर बाद साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास एक दूसरा विस्फोट सुना गया।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...