गुरुवार, 19 अक्तूबर 2023
माता कात्यायनी को समर्पित 'नवरात्रि' का छठा दिन
डीएम कार्यालय के भवन का पुर्ननिर्माण होगा
डीएम कार्यालय के भवन का पुर्ननिर्माण होगा
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जिला कचहरी स्थित डीएम कार्यालय के भवन का पुर्ननिर्माण होगा। हाल ही में सैंकडों वर्ष पुराने जिलाधिकारी कार्यालय की छत का एक हिस्सा नीचे आ गिरा था। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के पुर्ननिर्माण की प्रक्रिया शुरु की गई है।
कचहरी में ब्रिटिशकालीन डीएम और एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय को ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए 26 अक्टूबर को जर्जर बिल्डिंग की नीलमी होगी। ध्वस्तीकरण के बाद इसी स्थान पर दो मंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसमें डीएम और एडीएम दफ्तर समेत विश्रामकक्ष और फरियादियों के बैठने का कक्ष बनाया जाएगा।
बता दें कि विगत 27 अगस्त को डीएम कार्यालय से सटे विश्राम कक्ष की छत गिर गई थी। विश्राम कक्ष में रखे सोफे समेत अन्य सामान मलबे में दब गया है। छत गिरने से डीएम कार्यालय, फरियादी कक्ष और एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय में दरार आ गई है, जिसके चलते अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। तभी से डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी जिला पंचायत सभागार से सटे हाल में जनसमस्याएं सुन रहे हैं।
डीएम और एडीएम कार्यालय करीब 190 साल पहले बनाया गया था। कई बार इस बिल्डिंग की मरम्मत की गई हैं। जर्जर बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण और मलबा उठान के लिए प्रशासन ने सूचना जारी की है। इसके तहत 26 अक्टूबर को कचहरी स्थित लोकवाणी कक्ष में भवन की नीलामी होगी। संबंधित ठेकेदार को भवन को तोड़ने और मलबा उठाने का समय निर्धारित किया जाएगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि पूरी बिल्डिंग को नए सिरे से बनाया जाएगा। कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इस बार दो मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी।
कचहरी स्थित डीएम कार्यालय को नए सिरे से बनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। कचहरी को शहर से बाहर ले जाने का प्रस्ताव भी बीते दिनों तैयार किया गया था, जिसे शासन को भेजा गया है। इसके लिए रामपुर तिराहा और कस्बा छपार के बीच जमीन भी तलाशी गई थी। इसी लोकेशन पर इलेक्ट्रानिक बस अड्डा और जीएसटी कार्यालय भी बनाया जाएगा।
स्कार्पियों की टक्कर से पलटा टैम्पो, 7 घायल
गलियारे के फेज-2 को राष्ट्र को समर्पित करेंगे 'पीएम'
विभिन्न निवेशक समूहों के साथ बैठकें हुई
बांग्लादेश ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला
रेलगाड़ियों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए
महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...