रविवार, 20 अगस्त 2023

302 धारा, 301 'संपादकीय'

302 धारा, 301    'संपादकीय' 

भारतीय दंड संहिता (इंडियन पेनल कोड) के मुताबिक, आपको बता दें कि अगस्त सन् 2023, में लोकसभा सत्र के दौरान संशोधन के बाद नया विधेयक पारित कर दिया गया है। जिसमें धारा-302 का वास्तविक स्वरूप धारा-301 में निहित कर दिया गया है। जिसका संपूर्ण विवरण आप स्वयं समझ सकते है !
'धारा-301 का विवरण'
भारतीय दंड संहिता की धारा 301 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति कोई ऐसी बात करके, जिसका आशय मॄत्यु कारित करना हो, या जिससे वह जानता हो कि मॄत्यु कारित होना सम्भाव्य है, किसी ऐसे व्यक्ति की मॄत्यु कारित करके, जिसकी मृत्यु कारित करने का न तो उसका आशय हो और न वह यह संभाव्य जानता हो कि वह उसकी मॄत्यु कारित करेगा, आपराधिक मानव वध करे, तो अपराधी द्वारा किया गया आपराधिक मानव वध उस भांति का होगा जिस भांति का वह होता, यदि वह उस व्यक्ति की मॄत्यु कारित करता, जिसकी मॄत्यु कारित करना उसका आशय था या वह जानता था कि उस व्यक्ति की मृत्यु कारित होना सम्भाव्य है।
'धारा-302 का विवरण'
भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अनुसार, जो भी कोई किसी व्यक्ति की हत्या करता है, तो उसे मृत्यु दंड या आजीवन कारावास और साथ ही आर्थिक दंड से दंडित किया जाएगा।
हत्या करना...
सजा- मृत्यु दंड या आजीवन कारावास + आर्थिक दंड
यह एक गैर - जमानती , संज्ञेय अपराध है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।
यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।
परिचय...
हमें अक्सर सुनने और पढ़ने को मिलता है कि हत्या के मामले में अदालत ने आई. पी. सी. यानी भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 के तहत मुजरिम को हत्या का दोषी पाया है, ऐसे में न्यायालय दोषी को मृत्यु दंड या फिर आजीवन कारावास की सजा सुनाती है। फिर भी काफी लोगों को अभी भी धारा 302 के बारे में सही ज्ञान नहीं है, आइए चर्चा करते हैं कि क्या है भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 ?
भारतीय दंड संहिता की धारा 302 कई मायनों में महत्वपूर्ण है। हत्या के आरोपी व्यक्तियों पर इस धारा के तहत ही मुकदमा चलाया जाता है।
चंद्रमौलेश्वर शिवांशु  'निर्भयपुत्र'

रजनीकांत ने सीएम के बाद यादव से की मुलाकात

रजनीकांत ने सीएम के बाद यादव से की मुलाकात  

संदीप मिश्र   
लखनऊ। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उनके आवास पर गले लगाकर मुलाकात की। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की फोटो पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान सुपरस्टार ने कहा, अखिलेश से 9 साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। उसी दिन से हम दोस्त हैं। फोन पर दोनों लोगों की बात होती है।
5 साल पहले मैं यहां एक शूटिंग के लिए आया था। लेकिन, मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी। लेकिन इस बार अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। उनके पिताजी से मेरी दोस्ती थी। पहली बार लखनऊ में अखिलेश से मिलकर अच्छा लगा। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- जब दिल मिलते हैं, तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी, वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है।
शनिवार शाम को रजनीकांत ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। सीएम हाउस में रजनीकांत का स्वागत योगी आदित्यनाथ ने किया। गाड़ी से उतरते ही रजनीकांत ने योगी के पैर छुए थे। आज दोपहर दो बजे रजनीकांत अयोध्या के लिए रवाना होंगे। वह रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखकर साधु-संतों से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा मैं बहुत खुश हूं, रजनीकांत भगवान राम की पूजा करने आ रहे हैं। सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचे थे। इसके बाद वह शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। फिर डिप्टी सीएम केशव मौर्य के साथ प्लासियो मॉल अपनी फिल्म जेलर देखी। 
गदर- 2 की वजह से रजनीकांत की इस फिल्म को यूपी में ज्यादा शो नहीं मिल पाया। यह फिल्म तमिल, तेलगु, हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। लेकिन हिंदी में फिल्म को उम्मीद के मुताबिक शो नहीं मिल पाया है। दिल्ली- NCR जैसी जगहों पर फिल्म के जितने शो हैं। उसमें भी फिल्म से बड़ी कमाई की है।

विधायक ने ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवेदन-पत्र

विधायक ने ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवेदन-पत्र

दुष्यंत टीकम 
रायपुर/धरसीवा। प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है, जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी की अपनी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को वर्तमान धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने  सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पुनः अपनी दावेदारी का आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दिया।
इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहां मुझे जिस प्रकार समस्त कांग्रेसजन और क्षेत्रवासियों का अभी तक सहयोग और आशीर्वाद मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। मैं आशा करती हूं कि आने वाले समय में मैं उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्य करूंगी। मैं कांग्रेस जन और क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपेक्षा करती हूं।

देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे राजीव गांधी: दीपक

देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे राजीव गांधी: दीपक 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शामली जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सहारनपुर तिराहे शामली पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और धुमधाम से जयंती मनाई गई।कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सेनी ने कहा कि राजीव गांधी जी देश के इतिहास में सबसे यूवा प्रधानमंत्री रहे हैं।उन्होंने देश में नई शिक्षा निति लागू कर देश में उच्च शिक्षा के नये रास्ते खोलने का काम किया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी के आक्सिमक निधन के बाद उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए नई जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए देश की सीमाओं के विस्तार पर बल दिया।उन्होंने देश को दुनिया की उच्च तकनीकी से पूर्ण करने पर कार्य किया तथा देश की अखंडता के साथ साथ उन्होंने देश को  इक्कीसवीं सदी का भारत बनाने का सपना देखा था। कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी जी देश में कम्प्यूटर क्रांति लेकर आए थे उन्होंने टेक्नोलॉजी का विस्तार करने के लिए अथक प्रयास किये। देश मे पंचायती राज के गठन के अलावा राष्ट्रीय शिक्षा निति एन.पी.ई. के तहत नवोदय विधालयों की नीव भी रखी। उन्होंने दूरसंचार क्रांति लाने का काम भी किया। जिला महासचिव योगेश भारद्वाज ने कहा कि देश मे मतदान करने की आयु को घटाने का श्रेय राजीव गांधी जी को ही जाता है।आज सरकार बदलने की वजह से उनके द्वारा किए गए प्रयासों को बताया नहीं जाता लेकिन उनके द्वारा लाई गई टेक्नोलॉजी के सहारे ही देश विश्व में लगातार मजबूत हो रहा है। दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामली, 
योगेश भारद्वाज ज़िला महासचिव, शेखरपाल प्रदेश महासचिव पिछड़ा, प्रधुमण तोमर जिला उपाध्यक्ष, आदेश कश्यप प्रदेश महासचिव, डाक्टर रामलाल कश्यप कांग्रेस नेता, संदीप शर्मा जिला सचिव, श्रीपाल सिंह जिलाध्यक्ष पिछड़ा, रमेश मराठा वरिष्ठ कांग्रेसी, जाहिद यामिन जिला महासचिव, धमेंद्र मलिक झाल, 
खुर्शीद नगर अध्यक्ष बनत, बिरजेस शर्मा जिलाध्यक्ष सेवादल, रिहान जिला सचिव, महाबीर सैनी राधेश्याम सैनी, सुरेश सैनी श्याम सैंनी, सुभाष सिलावर , रामशरण, आदि मौजूद रहे।

कौशिक को राष्ट्रीय प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी

कौशिक को राष्ट्रीय प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ भारत की अनुशंसा पर कालका मंदिर पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेंद्रनाथ अवधूत राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ भारत के निर्देश पर श्री योगी राजकुमार नाथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विश्व हिंदू महासंघ भारत ने अरविंद कौशिक को राष्ट्रीय प्रचारक विश्व हिंदू महासंघ भारत  का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ-साथ विश्व हिंदू महासंघ भारत के मंदिर, मठ प्रकोष्ठ के सदस्य, मंदिरों ,मठों की रक्षा का कार्यभार भी देखने की जिम्मेदारी सौंप गई है।
उक्त घोषणा से विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई संगठन के पदाधिकारीयो ने श्री कौशिक जी से आशा व्यक्त की है कि विश्व हिंदू महासंघ का प्रचार प्रसार पूरे भारत मैं कर हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए निस्वार्थ भावना से काम करेंगे इसी भावना के साथ महंत श्री सुरेंद्रनाथ अवधूत (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ,श्री प्रमोद त्यागी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री योगी राजकुमार नाथ ((राष्ट्रीय संगठन महामंत्री) विश्व हिंदू महासंघ भारत ने अपना आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
दूसरी ओर शशिकांत सरोहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विश्व हिंदू महासंघ भारत, बिट्टू जाटव, महेश शर्मा, जोगिंदर सिंह मलिक, नीरज गौतम, भानु प्रताप उपाध्याय, संजय नाथ ,अनुराग गोयल, विपिन उर्फ वरुण शर्मा, प्रदीप ,विजय पाल सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह बालियान, संदीप योगी, सुमित कुमार ,प्रमोद गोयल ,अनिल कौशिक ,मनोज पवार ,प्रवीण निरवाल, पीयूष शर्मा, अनिल शर्मा ,मास्टर राम कुमार, सुनील रोहिल्ला ,नवीन जैन ,विपिन शास्त्री, शिवदत्त शर्मा, संसार सिंह शर्मा, राजेश गुप्ता ,राधेश्याम शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए अरविंद कौशिक को शुभकामनाएं दी और विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

बिजली कटौती व टूटी सड़क से परेशान, पंचायत की

बिजली कटौती व टूटी सड़क से परेशान, पंचायत की 

अश्वनी उपाध्याय    
गाजियाबाद। बिजली कटौती व टूटी सड़क से परेशान ग्राम टीला शहबाजपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी और जिला पंचायत सदस्य अंशु मावी के आवास पर महापंचायत की।
महापंचायत में फैसला लिया गया कि पहले ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलेगा और समस्याओं के समाधान की मांग करेगा यदि फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण धरने पर बैठेंगे।
इस दौरान महापंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि ग्राम टीला शहबाजपुर के हजारों लोग पिछले कई दिनों से बिजली कटौती से परेशान हैं उन्होंने बताया कि 15,16,17 व 18 अगस्त को पूरे दिन बिजली नहीं आई स्थानीय अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया और बताया कि अमित विहार में बिजली के तार टूट गए हैं ठीक करा रहे हैं भाजपा नेता ने कहा कि ऐसा पिछले कई महीनों से चल रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली को जोड़ने वाली टीला सेवाधाम रोड भी पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है सड़क में गहरे गहरे गड्ढे हैं जिनमे गिरकर दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी इसका निर्माण नहीं किया जा रहा है उन्होंने बताया कि गांव में पानी निकासी की भी समस्या बनी हुई है। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि टीला शहबाजपुर के मतदाता ग्राम पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक एक तरफा वोट भाजपा को देते हैं इसके बावजूद भी आज हजारों ग्रामीण बिजली, सड़क और पानी निकासी की समस्या को लेकर परेशान हैं।
इसलिए अब इन समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेगा।
महापंचायत को भाजपा सभासद राजेंद्र प्रसाद, पूर्व ग्राम प्रधान बलराज मावी, ओमवीर मावी, राजपाल नेताजी, बेगराज मावी, बेगराज सभासद, सुरेश प्रधान, देवेंद्र बीडीसी, अजब सिंह हवलदार, राजू बीडीसी, राकेश आर्य, मोहम्मद कलीम आदि ने संबोधित किया। महापंचायत का संचालन मास्टर निरंजन मावी ने किया। महापंचायत में सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

आरडब्ल्यूए-पुलिस की मीटिंग, जन समास्याएं गिनाई

आरडब्ल्यूए-पुलिस की मीटिंग, जन समास्याएं गिनाई 

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन के वार्ड 37 में आरडब्लूए और पुलिस की मीटिंग मीटिंग का आयोजन किया गया। स्थानीय पार्षद रवि भाटी द्वारा इस मीटिंग का आयोजन स्वामी विवेकांनद पार्क शालीमार गार्डन पर किया गया।
आरडब्ल्यूए ने शालीमार गार्डन में बढ़ती समस्या जैसे कि सीमापुरी डिपो का ट्रैफिक जाम, साप्ताहिक बाजारों से हो रही परेशानी, शुक्रवार बाजार बंद करवाने की मांग, सोसाइटी में कैमरों को दुरुस्त करने, पुलिस पैट्रोलिंग, पार्को में नशेड़ियों का बैठना, बड़े नाले पर असामाजिक तत्वों का आना जाना, शालीमार गार्डन में नए पुलिस बूथ बनना, भारत माता चौक पर पुलिस बूथ की मांग आदि काफी समस्या को स्थानीय लोगों द्वारा रखा गया।
मीटिंग में पुलिस की तरफ से सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार रहे, पुलिस द्वारा सभी बिन्दुओ को नोट किया गया और समस्या निस्तारण करने का प्रयास का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर स्वामी विवेकांनद एंक्लेव निवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र मित्तल, अमर सिंह चेयरमैन,वेद प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष , अनुज गुप्त महासचिव, कमल कुमार गुप्ता सचिव, प्रकाश चौहान सचिव, भोजराज कोषाध्यक्ष , प्रमोद चतुर्वेदी,उन्नी कृष्णन नायर ,दीपक रावत,जगदीश,कैलाश रावत, भगवत सिंह, नितिन शर्मा ,अनुज श्रीवास्तव ,दिया कौशल, प्रियंका सोलंकी,नीतू गुप्ता, अजय पुरन्,राजन कपूर, गौरव सोलंकी,पंकज शर्मा, नितिन कुमार , ईशांत, सूरज, राहुल आदि लोग बैठक में रहे।

काफिला क्यों लुटा ? जवाब दे कांग्रेस: गृहमंत्री

काफिला क्यों लुटा ? जवाब दे कांग्रेस: गृहमंत्री   

ओमप्रकाश चौबे   
भोपाल। अमित शाह ने भोपाल में शिवराज सरकार के 20 साल (2003-2023) का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। यह 32 पेज की किताब है। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बेहद मेहनती कहते हुए स्पीच की शुरुआत की। कहा हमने एक बीमारू राज्य को देश के सबसे विकसित राज्यों में पहुंचाने का प्रयास किया।
कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो आपके 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए। कांग्रेस के लोगों को पूछना चाहता हूं कि आपने मध्यप्रदेश के साथ कितना न्याय किया, इसका हिसाब दीजिए। आंकड़े लेकर 9 करोड़ जनता के सामने आइए। 2004 से 14 में जब सोनिया-मनमोहन सरकार थी, मध्यप्रदेश को 1 लाख 58 हजार करोड़ रुपए सिर्फ 10 साल में दिए। मोदी सरकार ने 9 साल में 8 लाख 30 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश को देने का काम किया।
अमित शाह ने कहा कि बंटाधार और कमलनाथ इधर-उधर की बात नहीं करिए। मध्यप्रदेश का काफिला क्यों लुटा? इसका जवाब दीजिए। यह कांग्रेस के समय में लुटा है। विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि यह पार्टी का काम है, पार्टी को काम करने दीजिए।
शाह ने गरीब कल्याण महा अभियान की भी शुरुआत की। 41 दिन में ये अमित शाह का एमपी में चौथा दौरा है। भोपाल से शाह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक के लिए ग्वालियर जाएंगे। यहां से एमपी के मन में मोदी नाम से सदस्यता अभियान शुरू करेंगे। इसमें चुनाव से पहले प्रदेश में 40 लाख नए कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य देंगे। नए मतदाता और लाड़ली बहना पर फोकस होगा।

इस्लामिक माह सफर की पहली, मन्नती अलम जुलूस

इस्लामिक माह सफर की पहली, मन्नती अलम जुलूस

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। बख्शी बाज़ार के रौशनबाग़ इमामबारगाह क़मर ज़ैदी से इस्लामिक माह सफर की पहली को मन्नती अलम हज़रत अब्बास का जुलूस अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ निकाला गया। मंज़रुल हिन्दी ने सोज़ख्वानी तो ज़ाकिरे अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ने मजलिस को खिताब करते हुए करबला के बहत्तर शहीदों का ग़मगीन तज़केरा किया। अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी के नौहाख्वान फ़ैज़ जाफरी , डॉ अबरार ,ज़फ़र क़ासिम ,सादिक़ हुसैन , हुसैन मेंहदी 'मोनू' ,गौहर आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला नजीब इलाहाबादी के निज़ामत (संचालन)में निकाले गए जुलूस में अन्जुमन शब्बीरिया रानीमंडी के नौहाख्वान फ़ैज़ मोहम्मद ,इमरान सब्ज़वारी ,समी नक़वी ,अली ,क़ासिम हाशिम ,हैदर आदि ने इमामबारगाह में नौहा पढ़ते हुए जनाबे फत्मा ज़हरा को उनके लाल हुसैन ए मज़लूम व अन्य इक्हत्तर शहीदों का पुरसा पेश किया। मन्नती अलम की ज़ियारत को लोगों का हुजूम उमड़ा।जुलूस अपने परम्परागत मार्गो से होकर पुनः क़मर टीवी के अज़ाखाने पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। 
जुलूस में क़मर ज़ैदी ,ज़ीशान ,रिज़वान ,आलिम रिज़वी ,वक़ार हुसैन , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,माहे आलम , शजीह अब्बास , ज़ामिन हसन ,सलमान मुस्तफा ,सामिन अब्बास ,अरशद नक़वी ,ज़फ़र अब्बास ,ज़ीशान खान ,आसिफ अब्बास 'अमन' आदि शामिल रहे।वहीं करैली में महमूद अब्बास के आवास पर सालाना मजलिस हुई जिसे शायर व ज़ाकिर ए अहलेबैत अनीस जायसी ने खिताब किया। अन्जुमन नक़विया दरियाबाद के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी , मौलाना आमिरुर रिज़वी ,वक़ार हुसैन, वक़ार रिज़वी ,जावेद रिज़वी ,नासिर अब्बास , मक़सूद अब्बास ,महमूद अब्बास, ज़फरुल हसन , मक़सूद रिज़वी ,ज़ुलक़रनैन आब्दी ,रिज़वान अख्तर ,हैदर अब्बास ,आदि शामिल रहे।

जनता दर्शन में सुनीं 190 लोगों की समस्याएं: यूपी

जनता दर्शन में सुनीं 190 लोगों की समस्याएं: यूपी 

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए  अधिकारियों को निर्देश दिया है। रविवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आम जन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 190 फरियादियों की उपस्थिति रही, मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने हर किसी को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है। 
प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ मुख्यमंत्री ने आमजन को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। किसी की जमीन पर कब्जा करने वाले, कमजोरों को परेशान करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-307, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, अगस्त 21, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...