बुधवार, 2 अगस्त 2023

दर-दुकानों के निर्माण के संबंध में डीएम की बैठक

दर-दुकानों के निर्माण के संबंध में डीएम की बैठक 

सार्वजनिक स्थल पर उचित दर-दुकानों के निर्माण के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में सार्वजनिक स्थल पर उचित दर-दुकानों के निर्माण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को मॉडल शाप का निर्माण कार्य आगामी 02 दिवस में शुरू कराने एवं अवर अभियंता,आर0ई०एस० को मॉडल शाप के निर्माण के लिए इस्टीमेट बनाकर तत्काल खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 75 मॉडल शाप के निर्माण के लिए उचित दर दुकानों का चिन्हांकन करते हुए तत्काल सूची उपलब्ध करायी जाएं। यह कार्य मनरेगा के मद से कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से विद्यालयां, पंचायत भवनों, ऑगनबाड़ी केन्दों सहित आदि शासकीय भवनों में बनाये जा रहें रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि शेष रह गए। शासकीय भवनों में भी शीघ्र रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाय इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, डी०सी० मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारीगण, सभी खण्ड विकास अधिकारीगण, सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।
फैज अहमद 

लूट की घटना का सफल अनावरण, 1 गिरफ्तार

लूट की घटना का सफल अनावरण, 1 गिरफ्तार 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसओजी यमुनानगर टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक लाख पैंसठ हजार रूपये, एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन, एक बायो मैट्रिक मशीन, दो नोटपैड , घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (अपाचे) व अन्य सामान बरामद किया गया।
बता दें कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर संतोष कुमार मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त करछना अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसओजी यमुनानगर टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत लूट के मुकदमे में सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त सूरज कुमार बिन्द पुत्र राकेश बिन्द निवासी ग्राम एकौनी खड़िहान थाना कौंधियारा, हालपता एडीए कालोनी नैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से एक लाख पैंसठ हजार रूपये, एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन, एक बायो मैट्रिक मशीन, परमीशन फार्म, दो नोटपैड, लोन वितरण परमीशन पावती, कारपोरेशन गेम 4 पीस, कलेक्शन शीट व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल (अपाचे) बरामद किया गया।
ज्ञात हो कि मंगलवार 1 जुलाई 2023 को समय पौने चार बजे शाम भारत फाइनेन्सियल इन्क्लूजन लि0 में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत सूरज कुमार बिन्द पुत्र राकेश कुमार बिन्द निवासी खड़ियान थाना कौंधियारा प्रयागराज जो अपने कार्यक्षेत्र से चार सेन्टर से मीटिंग कर किस्त की धनराशि बैग में लेकर शाखा कार्यस्थल आते समय मटियारी तेन्दुआवन मोड़ के पास दो मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्लस UP704046 व TVS राइडर बिना नम्बर पर सवार कुल 03 व्यक्तियों द्वारा रोककर कलेक्शन की धनराशि 180620/- रूपये व सैमसंग टैबलेट जिसका सिरीयल नंबर 352140901857738 तथा बायो मैट्रिक मशीन H210477649 और CGT अमाउंट 335 रूपये लेकर भाग गये थे। सूरज कुमार बिन्द द्वारा घटना की सूचना अपने कम्पनी के अधिकारी व डायल 112 पर दिया गया था।  जिसके सम्बन्ध में आवेदक रंजीत कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम चिरौड़ी पो0 बगईखुर्द थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज हालपता शाखा प्रबंधक भारत फाइनेन्सियल इन्क्लूजन लि0 एडीए त्रिवेणी नगर नैनी प्रयागराज की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/23 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया था। विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि सूरज कुमार बिन्द का खर्चा, घूमना फिरना व मौजमस्ती करना काफी ज्यादा है। जिससे सूरज के खर्चे पूरे नहीं होते थे। सूरज की नियत खराब हो गयी थी तथा वह स्वयं यह प्लान तैयार किया था कि कम्पनी को लूट बता देगे तो सभी पैसा बच जाएगा।

शरीर के खास अंगों को दोबारा पैदा करता है ये 'जीव'

शरीर के खास अंगों को दोबारा पैदा करता है ये 'जीव'  

सरस्वती उपाध्याय 

क्या कभी आपने ऐसे जीव के बारे में सुना है, जो अपने शरीर के सारे अंगों को बदल सकता है, वह भी खुद से  बिना किसी सर्जन की मदद से। ये है एक्सोलोल, एक्सोलोल जो मेक्सिकन सैलामैंडर है। बताया जाता है ये वहां की दो झीलों में पाया जाता है।

इस जीव की प्रजाति प्रदूषण के कारण विलुप्ति की कागार पर है। इस विचित्र जीव की खासियत है कि  ये दिमाग, रीढ़ की हड्डी, दिल और हाथ-पैर फिर से पैदा कर लेता है। इस जीव को पहली बार साल 1964 में देखा गया था। वैज्ञानिकों के अनुसार  एक्सोलोल में अपने दिमाग के कुछ हिस्सों को दोबारा पैदा कर सकता है, तथा विकसित कर सकता है। दरअसल यह अपने दिमाग को अलग-अलग स्टेज में विकसित करता है। धीरे-धीरे वैज्ञानिकों ने इसके दिमाग के टेलेनसिफेलॉन के एक बड़े हिस्से को निकाल दिया। इसके 12 हफ्तों के बाद उन्होंने देखा कि एक्सोलोल ने अपने दिमाग को हर हफ्ते धीरे-धीरे करके विकसित कर लिया।

8 सवार सहित टाटा सुमो नाले में बही: उत्तराखंड

8 सवार सहित टाटा सुमो नाले में बही: उत्तराखंड 

श्रीराम मौर्य
रामनगर। पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है। नैनीताल में मूसलाधार बारिश में ढिकुली का बरसाती नाला उफान पर आ गया, जिससे यहां नाले में एक टाटा सूमो बह गई। टाटा सूमो में सवार आठ लोग भी बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सवार लोगों को निकाला।
घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रैफर दिया, लेकिन रास्ते में ही घायल की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है थाना रामनगर में मौलिक मेनशन के पास ढिकुली में बरसाती नाले में एक सुमो गाड़ी UK 01 TA 3155 बह गई जिसमे कुल 8 व्यक्ति सवार थे।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस एवम फायर सर्विस रामनगर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा वाहन में फंसे 8 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर उनमें से 3 व्यक्तियों को 112 वाहन के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रामनगर में भर्ती करवाया गया।
टाटा सूमो चालक गौरीदत्त, नितिन फुलारा (घायल), शंकर दत्त, ध्रुव शर्मा, ललित फुलारा, हिमांशु फुलारा, भगवती देवी सवार थे। सभी के सभी लोग दिल्ली के निवासी है। सभी दिल्ली से द्वाराहाट के गांव गनौली जा रहे थे।

हरियाणा: संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई

हरियाणा: संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई   

राजेश ओबरॉय  
नई दिल्ली। हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह तथा गुरुग्राम में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बजरंग दल के समर्थक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के समीप हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई दिए। 
बाद में उन्होंने विकास मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया।
दिल्ली पुलिस ने कहा, दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है साथ ही वे शांति समितियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। सीमाओं पर वाहनों की जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसके अलावा कई इलाकों में पैदल गश्त भी की जा रही है तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं। उत्तर पूर्व जिले में बजरंग दल के समर्थकों ने प्रदर्शन किया और जय श्री राम  के नारे लगाए। पुलिस ने अवरोधक लगाकर उन्हें रोका। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है और स्थिति सामान्य है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया,  दिल्ली में नांगलोई पुलिस थाने के बाहर ‘सड़कों पर खून बहाया जाएगा’ के नारे लगाए गए।
मालीवाल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया और दावा किया कि यह क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया में सामने आई थी। उन्होंने लिखा,  अब तक मणिपुर और हरियाणा हिंसा से पीड़ित हैं, अब क्या दिल्ली में भी ये होने दिया जाएगा? एक तरफ तो पुलिस कह रही है कि अगर कहीं कोई गलती करता है तो वे कार्रवाई करेंगे। ये वीडियो सोमवार से सामने है। क्या पुलिस ने इस वीडियो की जांच की है?अगर ये वीडियो सही है तो इन लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आंच गुरुग्राम तक फैल गई, जहां भीड़ ने एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी , इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

संप्रदायिक हिंसा और तनाव पैदा ना हो: एससी

संप्रदायिक हिंसा और तनाव पैदा ना हो: एससी  

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा निकाले जा रहे मार्च के दौरान दिल्ली-एनसीआर में कोई घृणा भाषण न दिया जाए और ना ही किसी तरह की हिंसा हो। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस.वी. भट्टी की पीठ ने यह भी आदेश दिया कि अतिरिक्त पुलिस या अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएं और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। 
पत्रकार शाहीन अब्दुल्ला की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सी.यू. सिंह ने अदालत से कहा कि दक्षिणपंथी संगठनों विहिप और बजरंग दल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न हिस्सों में 23 प्रदर्शनों की घोषणा की गई है, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने यह आदेश पारित किया। गौरतलब है कि 31 जुलाई को भीड़ द्वारा विहिप के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड सहित छह लोग मारे गए हैं। राज्य सरकार के अनुसार, अब तक हिंसा के संबंध में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तरी राज्यों में कानून व्यवस्था चरमराई: बसपा

उत्तरी राज्यों में कानून व्यवस्था चरमराई: बसपा

हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती ने हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने में विफल रहने के लिए बुधवार को राज्य सरकार की आलोचना की और दावा किया कि इससे साबित होता है कि मणिपुर की तरह इस उत्तरी राज्य में भी कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जुलूस पर हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने की स्थिति में नहीं थी, तो इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। उन्होंने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, राज्य सरकार को हरियाणा में शांति और सौहार्द बहाल करने के लिए ईमानदार प्रयास करने चाहिए... सभी धर्मों और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना हर सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है।
हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर छह हो गई। विहिप ने बजरंग दल के एक घायल कार्यकर्ता की मौत की सूचना दी है। नूंह में शुरु हुई हिंसा राज्य के कुछ अलग हिस्सों तक में फैल गई। हिंसा के दौरान गुरुग्राम में कई दुकानों और गोदामों को आग लगा दी गई। पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम में मंगलवार रात कम से कम पांच इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना मिली।

महिलाएं समृद्ध होती है तो दुनिया समृद्ध होती है

महिलाएं समृद्ध होती है तो दुनिया समृद्ध होती है   

अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए वित्त और विश्व बाजारों तथा आपूर्ति श्रृंखला तक पहुंच बनाने के आह्वान करते हुए बुधवार को कहा कि जब जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है।
मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में महिला सशक्तिकरण पर जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक स्तरीय मंच बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जहां उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाएं आदर्श बन जाएं।
उन्होंने कहा कि उन बाधाओं को दूर किया जाना चाहिए जो बाजारों, वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं और किफायती वित्त तक उनकी पहुंच को रोकती हैं। 
उन्होंने कहा कि महिलाओं के देखभाल और घरेलू काम के बोझ को एक ही समय में उचित रूप से समझा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत, 'महिला सशक्तिकरण' पर एक नया कार्य समूह स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कह कि जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है। उनका आर्थिक सशक्तिकरण विकास को बढ़ावा देता है और शिक्षा तक उनकी पहुंच वैश्विक प्रगति को गति देती है।
उन्होंने कहा कि उनका नेतृत्व समावेशिता को बढ़ावा देता है और उनकी आवाज सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण कृषि परिवारों की रीढ़ और छोटे व्यापारियों तथा दुकानदारों के रूप में महिलाओं की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के नवीन समाधानों की कुंजी महिलाओं के पास है।  मोदी ने भारत में महिला उद्यमियों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि महिला उद्यमी वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता हैं।
उन्होंने कहा कि दशकों पहले, 1959 में मुंबई में सात गुजराती महिलाएं एक ऐतिहासिक सहकारी आंदोलन - महिला गृह उद्योग बनाने के लिए एक साथ आईं, जिसने लाखों महिलाओं और उनके परिवारों के जीवन को बदल दिया है।

राठी को हरिद्वार से पौड़ी जेल में शिफ्ट किया

राठी को हरिद्वार से पौड़ी जेल में शिफ्ट किया   

श्रीराम मौर्य    
हरिद्वार। कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को हरिद्वार जेल से पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके बाद पौड़ी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। एसएसपी श्वेता चौबे नें लोकल इंटेलिजेंस को सुनील राठी से मिलने जुलने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश
कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को मंगलवार को पौड़ी जिला कारागार, खांड्यूसैंणी में शिफ्ट कर दिया गया है। एसएसपी श्वेता चौबे ने जेल के बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया की भी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है।
हरिद्वार में बताया गया था जान को खतरा
बता दें गैंगस्टर राठी हरिद्वार जेल में बंद था। उसे पिछले साल एक मुकदमे की पेशी के दौरान तिहाड़ जेल से हरिद्वार लाया गया था। हाल ही में पुलिस ने शासन को सूचना दी थी कि सुनील राठी को हरिद्वार जेल में रखना सुरक्षित नहीं है।
यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। जिसके बाद मंगलवार शाम चार बजे के करीब राठी को पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। बता दें राठी पर उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में कई मामले दर्ज हैं।

गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला

गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला  

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मणिपुर के मुद्दे पर संसद में वक्तव्य देने के लिए कहें। उन्होंने उनसे यह मांग भी की कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य का दौरा करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुलाकात के बाद बताया कि विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान उन्हें हरियाणा में दंगों के बारे में भी अवगत कराया।
राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में खरगे के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और कई अन्य दलों के नेता शामिल थे। इस मुलाकात के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने संवाददाताओं से कहा, हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।
वहां घटने वाली घटनाओं, खासकर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के बारे में उन्हें अवगत कराया।
हम राष्ट्रपति का ध्यान आकर्षित करने के लिए मिले। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री को वहां का दौरा करना चाहिए था। 92 दिन हो गए, उसके बारे में वह कुछ नहीं बोले। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हमारी मुख्य मांग यही है कि प्रधानमंत्री वहां जाएं, बात करें। शांति स्थापित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए, वहां के लोगों को राहत देनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा इस मामले में संसद के भीतर बयान दिए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा, हम लोकसभा में जब अपनी बात रख-रखकर थक गए, तो अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। इस पर कल ही चर्चा होनी चाहिए थी।
खरगे के अनुसार, विपक्ष राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। उन्होंने आरोप लगाया, सरकार हमें सदन में बोलने नहीं दे रही। मेरे माइक को तुरंत बंद कर दिया जाता है।
यह सरकार न संविधान को बचाना चाहती है और न ही संविधान के उसूलों पर चलना चाहती है। इसलिए हम एक होकर मजबूती के साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा, दिल्ली से सटे राज्य में दंगे हो रहे हैं, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लेता। हमने ये सारी बातें राष्ट्रपति को बतायीं। विपक्षी दलों के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू को एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें मणिपुर की स्थिति का विस्तृत उल्लेख करने के साथ ही उनके दखल की मांग की गई है।
ज्ञापन में विपक्ष के 21 सांसदों के हालिया मणिपुर दौरे का उल्लेख करते हुए दावा किया गया है कि हिंसा का असर भयावह है तथा वहां 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया कि संसद में प्रासंगिक प्रावधानों के तहत नोटिस दिए जाने के बावजूद चर्चा नहीं कराई जाती, विपक्ष को चुप करा दिया जाता है और बीच में माइक बंद कर दिया जाता है। उन्होंने राष्ट्रपति से कहा, हम मणिपुर में अविलंब शांति बहाली सुनिश्चित करने के लिए आपके दखल का आग्रह करते हैं। इस तबाही के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए। प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप प्रधानमंत्री पर दबाव बनाएं कि वह मणिपुर के हालात पर संसद में वक्तव्य दें और विस्तृत एवं समग्र चर्चा हो।
’’ तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मणिपुर के दो समुदायों की दो बहादुर महिलाओं को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए ताकि एक मजबूत संदेश दिया जा सके। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के कुछ सांसदों ने 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा किया था। वे राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले विपक्षी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। विपक्ष मणिपुर हिंसा पर संसद में नियम 267 के तहत चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन मणिपुर पर एक अल्पकालिक चर्चा चाहता है जिस पर जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देंगे। ‘इंडिया’ के घटक दलों के 21 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा किया था।
प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर जोर दिया था कि अगर मणिपुर में पिछले तीन महीने से जारी जातीय संघर्ष की समस्या को जल्द हल नहीं किया गया, तो देश के लिए सुरक्षा समस्याएं पैदा हो सकती हैं। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अन्य घटक दल मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर में जातीय हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद में वक्तव्य देने और इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण दोनों सदनों में कार्यवाही अब तक बाधित रही है। मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद में जारी गतिरोध के बीच गत सप्ताह लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी दे दी गई थी। इस पर आठ से 10 अगस्त तक चर्चा होगी। चर्चा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जवाब दे सकते हैं।

सलमान और कुछ पंजाबी सिंगर गैंग का टारगेट

सलमान और कुछ पंजाबी सिंगर गैंग का टारगेट  

अखिलेश पांडेय  
नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को मंगलवार को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उसे दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस बीच, सचिन बिश्नोई का कबूलनामा हाथ लगा है, जिसमें उसने खुलासा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, बमबीहा गैंग के बड़े गैंगस्टर और पंजाब के कुछ सिंगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं।
सचिन बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ मे बताया कि गोल्डी अनमोल और खुद लॉरेंस सलमान खान को हर हाल में मारने का प्लान अभी भी बना रहे हैं क्योंकि उनके बनाए पहले के तीन प्लान फेल हो चुके हैं। उसने ये भी बताया कि बमबीहा गैंग के बड़े गैंगस्टर और पंजाब के कुछ सिंगर भी है लॉरेंस गैंग के निशाने पर है।
सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड पर खुलासा करते हुए सचिन बिश्नोई ने कहा कि उसे मारने की प्लानिंग दुबई में भी रची गई थी। स्पेशल सेल काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट को गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने सिलसिलेवार तरीके से सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड और विदेश यात्राओं से लॉरेंस गैंग कैसे ऑपरेट कर रहा है… इसके बारे में बताया है। उसने यह भी बताया कि वह कैसे फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट से पिछले साल अप्रैल के महीने में दुबई भाग गया था।
बिश्नोई ने कहा कि दुबई में रहते हुए उसने दर्जनों बार गोल्डी बराड़ से बात की और लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ जेल में फोन पर बात की थी। उसने कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई ने मुझे कहा कि में तिहाड जेल में हूं और फोन ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हूं… इसलिए गोल्डी अनमोल और तुम मिलकर मुसेवाला हत्याकांड को अंजाम दो।
फिर सचिन ने कहा, ‘दुबई में मेरी मुलाकात गैंगस्टर विक्रम बराड़ से हुई। विक्रम एक किराए के फ्लैट में गैंग के 4-5 सदस्यों और अत्याधुनिक हथियारों के साथ रहता था जहा मैंने भी करीब डेढ़ महीना गुजारा। इस दौरान हवाला से विक्रम बराड़ पैसे का इंतजाम करता था, जिससे हम खाने-पीने और अपने ऑपरेशन का काम देखते थे।’
उसने आगे कहा, ‘मूसेवाला हत्याकांड के बाद एजेंसियों अलर्ट थी, तो मुझे गोल्डी का फोन आया कि तेरा पासपोर्ट ब्लैक लिस्ट हो गया है। तुझे हम जल्द सेफ हाउस देंगे, तू अजरबैजान निकल जा। फिर मूसेवाला हत्याकांड के दो-तीन दिन बाद में अजरबैजान पहुंच गया, जहां मैंने वहां की राजधानी बाकु में 1500 बाकु रेंट पर एक किराए का फ्लैट लिया।’
सचिन बिश्नोई ने कहा, ‘और करीब दो महीने वहां से मैं बमबीहा गैंग के गैंगस्टर बिक्की मिददुखेड़ा के हत्यारे कौशल चौधरी को पुलिस कस्टडी में मरवाने का प्लान बना रहा था, तभी एक रोज पार्क में टहलते वक्त मुझे अजरबैजान पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद से मैं डिटेशन सेंटर में बन्द था। मैंने अपना एक वकील किया था, जिससे केवल लैंडलाइन पर बात कर पाता था।’
उसने आगे बताया, ‘मुसेवाल हत्याकांड की प्लानिंग में गोल्डी ने मुझे गाड़िया अरेंज करने का काम सौंपा था, तो मैंने ब्लोरो कार अरेंज कर दी थी। मेरी गोल्डी अनमोल से लगातार बात हो रही थी। दोनों इस वक्त अमेरिका में है। दुबई में बिक्रम बराड़ के घर पर गैंगस्टर रोहित गोदारा से भी मेरी मुलाकात हुई, जो फिलहाल साउथ अफ्रीका के किसी शहर में छुपा हुआ है।’

9 भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया: धोखा

9 भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया: धोखा   

संदीप मिश्र 
बीकानेर। अपनी काकी सहित उसके नौ बेटों पर अपने व अपने भाई बहनों की जमीन हड़प लेने का आरोप लगाते हुए महिला ने मामला दर्ज करवाया है। सेरूणा थाने में गांव मणकरासर निवासी संतोष पुत्री बन्नानाथ जोगी ने अपनी काकी शांतिदेवी पत्नी शंकरनाथ जोगी तथा इसके पुत्र मनोजनाथ, संजयनाथ, पारसनाथ, दारासिंहनाथ, दिलावरनाथ, सांवतनाथ, ओमनाथ, नरेशनाथ, समुद्रनाथ जोगी के खिलाफ आरोप लगाया। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की 25 साल पहले मौत हो गई और आरोपियों ने जानबूझकर पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर धोखाधड़ी की और परिवादिया व उसकी बहिनों असमान, सावित्री, स्वरूप व मंजू व माता चंद्रावली की संयुक्त खातेदारी के खेत खसरा नंबर 304 तादादी 6.0200 हैक्टेयर रोही माणकरासर में स्थित अपने हिस्से की रजिस्ट्री दिनांक 26 दिसम्बर 2012 को आरोपियों ने अपनी माता शांतिदेवी पत्नी शंकरनाथ जोगी के नाम करवा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंप दी है।

अश्लील वीडियो बना युवती को ब्लैकमेल किया

अश्लील वीडियो बना युवती को ब्लैकमेल किया  

नरेश राघानी 
श्रीगंगानगर। अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने का मामला समाने आया है। घटना पिछले तीन माह के दौरान हुई। पिछले दिनों आरोपी ने युवती के वीडियो वायरल कर दिए तो युवती महिला थाने पहुंची और व्यथा बताई। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने धमकाकर उससे शादी के झूठे दस्तावेज बनवा लिए। इस दौरान वह रुपए की मांग करता रहा और युवती से सवा पांच लाख रुपए ऐंठ लिए।
युवती की ओर से दर्ज मामले में आरोप लगाया गया कि तरसेम पुत्र हरदेवसिंह, विक्की राज और आशु शर्मा तथा कुछ अन्य लोग उसके परिचित है। इस कारण उनका युवती के घर आना जाना था। इसी दौरान इन लोगों से युवती का परिचय हो गया। तीन माह पहले एक मई को आरोपी युवती को अपने साथ विवेकानंद कॉलोनी इलाके में ले गए। वहां आरोपियों ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाया और नशे की हालत में उसके अश्लील वीडियो बना लिए। 
आरोपियों ने इसके बाद से युवती से रुपए की मांग करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने युवती से पांच लाख 25 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। इस दौरान आरोपियों में से एक ने युवती से शादी के फर्जी दस्तावेज भी तैयार करवा लिए। युवती का आरोप है कि आरोपियों ने उससे समय-समय पर रुपए की मांग कर पांच लाख पच्चीस हजार रुपए भी ऐंठ लिए और उसके वीडियो वायरल भी कर दिए। इस पर पीड़िता महिला थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स का बाजार, अरेस्ट

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स का बाजार, अरेस्ट

अंकुर सक्सेना
हरिद्वार। उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार में भी नोट के भूखे लोगों ने सेक्स का बाजार सजाने से नहीं छोड़ा है। स्पा सेंटर में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में जब भीतर एक्सट्रा सर्विस के रूप में सेक्स बाजार चलता मिला तो पुलिस ने आपत्तिजनक हालातों में मिले ग्राहकों एवं एक्स्ट्रा सर्विस देती लड़कियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस दौरान स्पा सेंटर की संचालिका पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने में कामयाब रही है। 
उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली इलाके के गणेश चौक पर स्पा सेंटर की आड़ में संचालित किए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से 2 ग्राहकों के साथ दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है। धर्म नगरी में के-टेन के नाम से संचालित किए जा रहे स्पा सेंटर पर जब पुलिस की टीम छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची तो वहां के हालातों को देखकर पुलिस भी भौचक्का खड़ी रह गई। स्पा सेंटर के एक एसी रूम में सहारनपुर की रहने वाली युवती एक युवक को एक्स्ट्रा सर्विस दे रही थी।

यूपी में दिनदहाड़े डबल मर्डर की वारदात की

यूपी में दिनदहाड़े डबल मर्डर की वारदात की  

आदर्श श्रीवास्तव   
अंबेडकरनगर। दिनदहाड़े दुस्साहसिक तरीके से डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए सर्राफा कारोबारी एवं उसके बेटे की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी है। गहना कोठी के मालिक की पत्नी की हालत भी गंभीर होना बताई जा रही है, जिसे नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जनपद के शाहजादपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिन दहाडे कोल्ड स्टोरेज के समीप गहना कोठी के मालिक 65 वर्षीय सर्राफा कारोबारी कृष्णा एवं उनके पुत्र 40 वर्षीय आनंद की हमलावरों ने दिनदहाड़े धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी। हमलावरों ने गहना कोठी के मालिक की पत्नी पर भी धारदार हथियार से जोरदार प्रहार किए हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई है। 
डबल मर्डर और एक को मरणासन्न किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वॉयड तथा अन्य साजो सामान के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी के साथ जांच पड़ताल करने के बाद गंभीर रूप से घायल गहना कोठी के मालिक की बीवी को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया, जहां नाजुक हालत के चलते महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

कोयंबटूर विस्फोट मामले में एक और गिरफ्तार

कोयंबटूर विस्फोट मामले में एक और गिरफ्तार   

इकबाल अंसारी  
चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल दीपावली की पूर्व संध्या पर कोयंबटूर में विस्फोटकों से भरी कार में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही पिछले साल 23 अक्टूबर की रात टेक्सटाइल सिटी में संगमेश्वर मंदिर के सामने हुए कार विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 12 हो गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कोयंबटूर के उक्कदम इलाके के मूल निवासी मोहम्मद इदरीस (25) के रूप में हुई। इदरीस पर कोट्टईमेडु में मंदिर के सामने कार विस्फोट के कथित मास्टरमाइंड जमीशा मुबीन का करीबी सहयोगी होने का संदेह है , जो विस्फोट में मारा गया था। बाद में वह एक आत्मघाती हमला निकला था।
सूत्रों ने बताया कि इदरीस उस आपराधिक साजिश का हिस्सा था जिसके कारण कार विस्फोट हुआ। एनआईए अधिकारियों ने उसके मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों द्वारा किए गए कबूलनामे की जांच के बाद साजिश में इदरीस की भूमिका पाई एनआईए ने समन भेजकर इदरीश के पूछताछ के लिए बुलाया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार शाम को चेन्नई ले आई। उसे बुधवार को चेन्नई के पूनमल्ली में एनआईए  विशेष अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि एनआईए साजिश सिद्धांत के बारे में अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए इदरीस को हिरासत में लेते हेतु अदालत से अपील कर सकती है।
गौरतलब है कि एनआईए ने इस मामले में छह आरोपियों मोहम्मद अज़हरुद्दीन, मोहम्मद थल्हा, फ़िरोज़ इस्माल, मोहम्मद रियास, नवाज़ इस्माइल और अफ़सर खान के खिलाफ गत 20 अप्रैल को आरोप पत्र दायर किया था इसके बाद जांच एजेंसी ने 02 जून को पांच अन्य उमर फारूक, फिरोज खान, मोहम्मद तौफीक, शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया।
एनआईए के मुताबिक आरोपी श्रीलंका में ईस्टर 2019 बम धमाकों के मास्टरमाइंड जहरान हाशिम से प्रेरित होकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल संचालित करता था। कार बम विस्फोट का मास्टरमाइंड मुबीन ईस्टर संडे बम विस्फोट जैसा हमला करना चाहता था। दो जून को दायर पूरक आरोप पत्र में एनआईए ने कहा कि मामला पिछले साल 23 अक्टूबर को कोयंबटूर के उक्कदम में ईश्वरन कोविल स्ट्रीट पर प्राचीन अरुल्मिगु कोट्टई संगमेश्वर थिरुकोविल मंदिर के सामने एक विस्फोट से संबंधित है।
एनआईए ने पिछले साल 27 अक्टूबर को इस मामले की जांच शुरू की थी और दो जून को दायर पूरक आरोपपत्र के साथ अब तक 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है अब तक की जांच से पता चला है कि जेम्सा मुबीन ने मोहम्मद असरुथीन, उमर फारूक, शेख हिदायतुल्ला और सनोफर अली के साथ मिलकर कोयंबटूर शहर में आत्मघाती आतंकी हमलों की एक श्रृंखला को अंजाम देने की साजिश रची थी।

सीएम खट्टर ने बैठक कर, पत्रकार वार्ता की

सीएम खट्टर ने बैठक कर, पत्रकार वार्ता की   

राजेश ओबरॉय   
चंडीगढ़। हाल ही में बाढ़ से नागरिकों को हुई कठिनाइयों को कम करने के लिए क्षतिपुर्ति पोर्टल लॉन्च किया गया।‌ जिसका उद्देश्य आम जनता द्वारा अपने नुकसान व क्षति के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाना। हाल ही में आई बाढ़ को देखते हुए पोर्टल में नए फीचर्स शामिल किए गए, इसमें घर,वाणिज्यिक संपत्तियों और पशु धन की हानि की व्यापक जानकारी मिल सकेगी।
नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति के कारण हुए नुकसान का क्लेम भी इस पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकेगा। प्रभावित नागरिक अपने परिवार पहचान पत्र आईडी को लॉगइन आईडी के रूप में उपयोग कर बाढ़ के कारण घर,पशुधन फसलों व वाणिज्यिक अचल संपत्ति के नुकसान के मुआवजे के लिए कर सकते हैं आवेदन। अपने नुकसान के दावे अपलोड करने के लिए यह पोर्टल आम जनता के लिए 18 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा। मुआवजे की गणना सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी और उचित प्रक्रिया के बाद निर्धारित मानदंडों के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
इस ऑनलाइन प्रक्रिया से कम समय में मुआवजे के दावे की पूरी प्रक्रिया आसान होगी। चल और अचल संपत्ति के लिए हुए नुकसान का अलग अलग स्लैब बनाकर मुआवजा देने का किया है प्रावधान। कांवड़ यात्रा के दौरान जिन कांवड़ियों की मृत्यु हुई उनको 2 लाख मुआवजा दिया जाएगा।
एचएसवीपी के पानी बिलों पर 2018 से 5 फीसदी जो ब्याज लगाया गया उसको आज 2023 तक शुन्य किया गया।
सभी समाज के पक्षकारों से अपील कि शांति बना कर रखें।
अभी हमारे पास 20 केन्द्र की पैरामिलिट्री फोर्स जिनमें से 14 नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद, 1 गुरूग्राम में तैनात। केंद्र से 3 पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनी और मांगी गई। नूंह में एक IRB बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा, अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 90 लोग डीटेन किए गए। पुलिस का एनफोर्समेंट ब्यूरो नूंह में गौ सुरक्षा के लिए भी करेगा काम। 100 जवान इनफ़ोर्समेंट ब्यूरो के केवल इसी कार्य के लिए लगाए जाएंगे।

बेकाबू भीड़ ने 2 घर आग के हवाले किए, कर्फ्यू

बेकाबू भीड़ ने 2 घर आग के हवाले किए, कर्फ्यू

सुनील श्रीवास्तव  
इंफाल। जातीय हिंसा में मणिपुर अभी भी जल रहा है। बुधवार तड़के इंफाल वेस्ट जिले के दो घरों को बेकाबू भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिकए इन घरों में रहने वाले लोग पलायन कर चुके थे।
जिन घरों में आग लगाई गई उनकी सुरक्षा सीआरपीएफ जवान कर रहे थे। गार्ड बदलने के बीच के अंतराल के दौरान भीड़ ने हिंसा को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
नियंत्रण में राज्य में हालात- मणिपुर पुलिस
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इम्फाल वेस्ट जिले एक मैतेई। बहुल जिला है। जहां मई में जातीय दंगे शुरू होने के बाद से अधिकांश आदिवासी पलायन कर चुके हैं। मणिपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया। जिसमें जानकारी दी गई कि राज्य में स्थिति अभी भी अस्थिर और तनावपूर्ण लेकिन हालात नियंत्रण में है। राज्य के संवेदनशील इलाकों और सीमांत क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उग्रवादियों ने सर्टो अहाओ कोम पर किया हमला
इस बीच अधिकारियों ने कहा कि कोम यूनियन मणिपुर के अध्यक्ष सर्टो अहाओ कोम 45 वर्ष को मंगलवार देर रात चुराचांदपुर जिले के चिंगफेई गांव के पास उग्रवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंफाल के एक अस्पताल में इलाज करा रहे सर्टो ने संवाददाताओं से कहा कि उग्रवादियों ने उन पर अरामबाई टेंगोल, मैतेई लीपुन और कोकोमी जैसे मैतेई निकायों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया है।
कई जिलों में बढ़ी कर्फ्यू में छूट की अवधि
मणिपुर सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के मद्देनजर इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में कर्फ्यू में छूट की अवधि एक घंटे बढ़ा दी है। इंफाल के दोनों जिलों में कर्फ्यू में छूट की अवधि अब सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-291, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 3, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:16, सूर्यास्त: 07:09।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 37+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)


युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...