मीनाक्षी ने 11,786 मतों के अंतर से जीत हासिल की
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। दो बार से लगातार मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर भाजपा की हार का सिलसिला मीनाक्षी स्वरूप ने तोड दिया है। मीनाक्षी स्वरूप ने 11786 मतों के अंतर से धमाकेदार जीत हासिल की है।
नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चेयरमैन पद के लिए आज हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को विजयी घोषित किया गया। मीनाक्षी स्वरूप को 91942 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा को 80156 मतों से संतोष करना पडा। मीनाक्षी स्वरूप ने यह जीत 11786 मतों के अंतर से दर्ज की।
ओवैसी की पार्टी ने भी इस चुनाव में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 11531 मत हासिल किए ओर माना जा रहा है कि मुस्लिम मतों में हुई इस टूट ने ही गठबंधन की हार का आधार तय किया।