शनिवार, 30 दिसंबर 2023

उज्जवला लाभार्थी के घर पहुंचे पीएम, चाय भी पी

उज्जवला लाभार्थी के घर पहुंचे पीएम, चाय भी पी
अकांशु उपाध्याय 
अयोध्या। पीएम मोदी अपने अयोध्या दौरे में उज्ज्वला लाभार्थी के घर पहुंचे। पीएम मोदी टेढ़ी बाजार स्थित मीरा मांझी के घर पर कुछ देर के लिए रुके। पीएम मोदी ने मीरा के परिजनों और घर के बच्चों से बात की। मीरा के हाथ की चाय भी मोदी ने पी। ये परिवार उज्ज्वला योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है। सबसे बड़ी बात ये है कि श्रमिक बहन मीरा मांझी पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं। मीरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे एक घंटे पहले जानकारी दी गई थी कि कोई नेता घर आएगा। उन्होंने कहा कि यह नहीं बताया गया था कि प्रधानमंत्री आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...