बुधवार, 6 दिसंबर 2023

झारखंड में दिखा तूफान ‘मिचौंग’ का असर, बारिश

झारखंड में दिखा तूफान ‘मिचौंग’ का असर, बारिश 

इकबाल अंसारी 
रांची। दक्षिण के राज्‍यों में तूफान ‘मिचौंग’ कहर बरपा रहा है। इसका असर झारखंड के विभिन्‍न जिलों में दि‍ख रहा है। तूफान के कारण 6 दिसंबर को रांची सहित कई जिलों में बारिश हुई। बीते 24 घंटें में अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 6 दिसंबर को दी है।

तापमान में बदलाव नहीं
केंद्र के मुताबिक अगले 2 दिनों में न्‍यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 3 दिन इसमें धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्यिस की गिरावट होने की संभावना है।

7 दिसंबर को यहां बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार 7 दिसंबर को राज्‍य में कहीं-कहीं हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है। हालांकि किसी तरह की कोई चेतावनी फिलहाल जारी नहीं की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...