पुलिस ने सीएम के करीबी की स्कार्पियो सीज की
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी होना बताकर लोगों के ऊपर रौब ग़ालिब करने वाले योगी सेवक की हूटर लगी स्कॉर्पियो को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। लाल बत्ती और सायरन लगी स्कॉर्पियो के सीज होने से गाड़ी में हूटर लगाकर चलने वाले अन्य लोगों में अब पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है। जनपद मेरठ के सरधना क्षेत्र की सरूरपुर थाना पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सफेद रंग की हूटर लगी स्कॉर्पियो गाड़ी को सीज कर दिया गया है। हर्रा पुलिस द्वारा सीज की गई इस गाड़ी पर योगी सेवक लिखा हुआ था और उसे चलाने वाला हूटर बजाकर लोगों पर रौब ग़ालिब करते हुए सड़क पर फर्राटा भर रहा था। लावारिस हालत में खाली पड़े प्लाट में खड़ी मिली इस सायरन लगी स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है। गाड़ी पर लिखे नंबर के अनुसार की गई छानबीन में सीज की गई स्कॉर्पियो किसी नीरज शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड मिली है। जानकारी मिल रही है कि नीरज शर्मा खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी होना बात कर लोगों के ऊपर रौब ग़ालिब करता था। बुधवार की देर रात पांचली बुजुर्ग के रहने वाले युवक की स्कॉर्पियो गाड़ी को हर्रा पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए पकड़ा है। सायरन लगी दिल्ली नंबर की यह स्कॉर्पियो गाड़ी कस्बा हर्रा के एक प्लांट में खड़ी हुई थी। पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान कागज नहीं मिलने पर स्कॉर्पियो को पुलिस द्वारा सीज करने की कार्यवाही की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.