पीएम ने गायक कैलाश के नए गीत को शेयर किया
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गायक कैलाश खेर के नए गीत को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है। उनके नये गीत ‘काशी स्तुति’ के लिए उनकी सराहना की है।
मोदी ने अमर एवं अविनाशी काशी की महिमा को नमन भी किया। कहा कि भक्ति भाव से भरी इस गीत की प्रस्तुति मनमोहक है। कैलाश खेर द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘अजर-अमर-अविनाशी काशी की महिमा को बारंबार प्रणाम! भक्ति भाव से भरी आपकी ये प्रस्तुति मन को मोह लेने वाली है। जय बाबा विश्वनाथ!’
गायक कैलाश खेर ने एक्स पर गीत शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत देश तो पूरा पावन है, पवित्र है, प्रान्त प्रान्त अलौकिक, परन्तु काशी नगरी तो पृथ्वी पर दिव्य भव्य नगरी है, महादेव ने सप्त ऋषियों के आग्रह पर बसाई, महादेव को समर्पित ‘काशी स्तुति’ विमोचित हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.