संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की: एडीएम
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य एवं अधिकारियों के भ्रमण के दृष्टिगत बैठक
कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड द्वारा उदयन सभागार में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के सदस्य एवं अधिकारियों के जनपद भ्रमण के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि दिनांक 20 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के सदस्य एवं अधिकारियों द्वारा जनपद के ऑगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, जिला चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं एनआरसी आदि का निरीक्षण व बैठक किया जाएगा तथा दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को सदस्यगण की अध्यक्षता में शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के सदस्य एवं अधिकारियों के जनपद भ्रमण के दृष्टिगत अपने से सम्बन्धित सभी तैयारियॉ समय से सुनिश्चित कर लिया जाएं तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद का आकांक्षात्मक विकास खण्ड कौशाम्बी एवं मंझनपुर के ऑगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि पर विशेष ध्यान देते हुए सभी तैयारियॉ कर लिया जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.