मंदिर निर्माण में भाजपा की नहीं कोर्ट की भूमिका है
सौरव सिंघल
देवबंद। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आज यहां कहा कि अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है, मंदिर का निर्माण कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है। सहारनपुर जाते हुए देवबंद में स्टेट हाईवे स्थित वरिष्ठ सपा नेता राव कारी साजिद के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ने का आह्वान किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने भाजपा पर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का क्रेडिट लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है, मंदिर निर्माण में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा को 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर कोई निमंत्रण नहीं मिला। बीजेपी भगवान राम के सहारे राजनीति करती है। मथुरा विवाद पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि जो भी कोर्ट का निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह गुजर जाने के बावजूद भी किसानों का गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया, भाजपा पूरे देश में युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई, सभी संवैधानिक उपक्रमों पर भाजपा ने असंवैधानिक कब्जा किया हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गठबंधन बना है। दो दिवसीय दौरे पर सपा के राष्ट्रीय सचिव और शिवपाल यादव सहारनपुर पहुंचे है। शिवपाल यादव ने कहा कि गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं। समय आने पर सीटों पर भी तालमेल हो जाएगा। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है। इस दौरान शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व मंत्री सरफराज खान, जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद और राव कारी साजिद सहित बड़ी संख्या सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.