अमृतसर: साल में पहली बार कोरोना का केस मिला
अमित शर्मा
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला लंदन से आई महिला का है, जो कि शादी में शामिल होने के लिए आई थी। महिला ने प्राइवेट लैब से टेस्ट करवाया था और प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है। वहीं, कोरोना का केस सामने आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट जांच में जुट गया है।
जानकारी के मुताबिक 60 साल की महिला लंदन से आई थी और एक होटल में रुकी थी। जहां तकरीबन 3 दिन पहले उसे बुखार और सांस लेने में तकलीफ आ रही थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पहले एक्स-रे कराया गया, जिसमें निमोनिया और अन्य वायरस की पुष्टि हुई। उसके बाद प्राइवेट लैब से RTPCR टेस्ट किया गया, जिसमें पॉजिटिव पाई गई।
हालांकि सेहत विभाग की ओर से इस मामले की पुष्टि नहीं की जा रही है। विभाग के PRO डॉक्टर अमरदीप सिंह का कहना है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली है। वो भी महिला को अप्रोच करने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे ही मामला स्पष्ट हो जाएगा, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले पिछले दिन ही सेहत विभाग की ओर से कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि सिर्फ सरकारी लैब से की गई टेस्टिंग को ही पॉजिटिव माना जाएगा। उसके बाद इस महिला का प्राइवेट से आया पॉजिटिव टेस्ट भी अब शक के दायरे में है। हालांकि, सेहत विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जल्द ही जांच भी शुरू कर दी जाएगी। अभी जिनमें लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हीं के टेस्ट किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.