भजनलाल को सीएम के रूप में शपथ ग्रहण कराई
नरेश राघानी
जयपुर। राज्यपाल के हाथों शपथ ग्रहण करने के साथ ही भजनलाल शर्मा की राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर विधिवत ताजपोशी हो गई है। डिप्टी सीएम के रूप में दीया कुमारी एवं डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा को भी गवर्नर द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई है। केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद अब मंत्रियों की नियुक्ति की जाएगी। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी विधान मंडल दल की बैठक में नेता चुने गए राज्यपाल ने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कराई है।
दीया कुमारी एवं डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने भी राज्यपाल के हाथों पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है। आज आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में केवल मुख्यमंत्री एवं दो डिप्टी सीएम को राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई है। मंत्रियों की नियुक्ति अब केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद ही की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री रहे चुके अशोक गहलोत भी जयपुर में पहुंचे थे। समारोह स्थल पर तैयार किए गए 3 मंच में से एक मंच पर देशभर से आए साधु संतों को बैठाया गया था, वहीं दूसरे मंच पर सभी राजनीतिक नेता विराजमान थे। तीसरा मंच मुख्यमंत्री एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर की शपथ के लिए बनाया गया था, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्यपाल और शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री एवं दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर बैठे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आपस में हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए थे। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की याचिका पर अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस चलाने का फैसला हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.