रविवार, 24 दिसंबर 2023

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री, मुकदमा कायम कराया

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री, मुकदमा कायम कराया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के पदाधिकारियों ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद के खिलाफ तहरीर देते हुए उपराष्ट्रपति की मिमिक्री किए जाने पर रोष जताते हुए मुकदमा कायम कराया है। रविवार को अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के पदाधिकारी इकट्ठा होकर शहर के थाना सिविल लाइन पहुंचे और कोतवाल को तहरीर देकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी पर मिमिक्री करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान करने का आरोप लगाया। 
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए जाट महासभा की ओर से कहा गया है कि जिस तरह से सदन के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री करते हुए उनका अपमान किया गया है, उसके लिए हम चाहते हैं कि ऐसे सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये। जाट महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तृणमूल कांग्रेस के सांसद द्वारा मिमिक्री किए जाने से जाट समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस जाट महासभा से तहरीर लेकर मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...