शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

आज नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा

आज नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा

नरेश राघानी 
जयपुर। आखिरकार विधायकों के इंतजार की घड़ी खत्म हो ही गई। 30 दिसंबर को नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। गौरतलब है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत प्राप्त कर भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में नई सरकार का गठन कर दिया था। तब से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगी हुई थी। मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए कई विधायक तो शीर्ष नेतृत्व के दरबार में हाजिरी भी लगा रहे थे। 
राजस्थान के मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा। इसको लेकर चल रही अटकलें अब खत्म हो गई है। कल 30 दिसंबर को 3:30 बजे राजस्थान की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने और किन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार की खबर आते ही भाजपा के विधायकों की धड़कनें बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...