मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

नमो एप की सफलता पर कार्यशला बैठक की

नमो एप की सफलता पर कार्यशला बैठक की
अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा नमो एप की कार्यशाला बैठक का आयोजन नेहरु नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर किया गया। जिसमें मंडल प्रभारी व मंडल संयोजक को नमो एप की सफलता का पाठ पढ़ाया। महानगर की कार्यशाला के प्रमुख करणीय बिंदुओं पर किए गए कार्य के बारे में सिलसिलेवार चर्चा करते हुए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि हमें नमो ऐप का प्रेजेनटेशन को तेज गति देते हुए बूथ पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सघन अभियान चलाकर प्रत्येक शहरी बूथ पर 200 व ग्रामीण बूथ पर 100 लोगों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड कराने की गति को सभी मंडलों में बढ़ाना है।
सभी मोर्चे अपने क्षेत्र के लाभार्थियों से व्यापक सम्पर्क करने में जुट जाएं नमो ऐप डाउनलोड कराएं तथा उनके साथ सेल्फी लेकर अपने नमो ऐप पर अपलोड करें। 
युवा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने बताया युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नए मतदाता बने नौजवानों से सम्पर्क करते हुए उनके फोन में नमो ऐप डाउनलोड कराया तथा जनपद के सभी महाविद्यालय, प्रोफेशनल शिक्षण संस्थान एवं विश्वविद्यालय में कैम्प लगाकर आम विद्यार्थियों को नमो डाउनलोड भी करा रहे हैं। जिन शिक्षण संस्थानों के मालिक, प्रबंधक या प्रिंसिपल अपनी विचारधारा से जुड़े उन संस्थानों की सूची बनाकर अपने संस्थानों के शिक्षक, कर्मचारियों व सभी विद्यार्थियों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड करने के बारे में बताया।
नमो ऐप की जिला महानगर टोली के साथ भाजपा कार्यालय पर बैठककर नमो एैप डाउनलोड की जानकारी ली गई । बैठक के दौरान समस्त नमो एप की महानगर से लगाई गई टीम से नमो एप के महानगर संयोजक गोपाल अग्रवाल, सह संयोजक, समस्त मंडल प्रभारी , मंडल संयोजक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...