देश में शरिया कानून नहीं लागू होने देंगे: पीएम
अखिलेश पांडेय
रोम। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस्लाम पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम अपने देश में शरिया कानून नहीं लागू होने देंगे। उन्होंने इटली के इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को फंडिंग करने का आरोप लगाया और कहा कि इस देश में शरिया कानून लागू है।
शरिया कानून लागू नहीं होगा
इसी के साथ चरमपंथियों को साफ संदेश देते हुए कहा कि वो इटली में शरिया कालागू नहीं होने देंगी। इटली की पीएम ने कहा कि इस्लामिक सांस्कृति के अलग मूल्य होते हैं जो हमसे मेल नहीं खाते हैं।
मेलोनी ने आगे कहा कि सऊदी अरब में शरिया लागू है, जि तहतव्यभिचार पर मारना, मजहब को छोड़ने पर मौत की सजा, समलैंगिकता के लिए भी मौत देना लागू होता है, जो यहां नहीं चलेगा।
गलत दावे करने वाले इंफ्लूएंसर्स पर भी बरसीं मेलोनी
इटली के प्रधानमंत्री ने इसी के साथ उन लोगों की भी आलोचना की जो भ्रामक दावों से पैसा कमाते हैं। उन्होंने देश के शीर्ष इंफ्लूएंसर चियारा फेरग्नि के खिलाफ हालिया अविश्वास केस पर उनकी आलोचना की। इटली के अविश्वास प्राधिकरण ने पिछले साल क्रिसमस केक पर भ्रामक विज्ञापन की जांच के परिणामस्वरूप चियारा फेरग्नि द्वारा नियंत्रित कंपनियों पर 1.075 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.