रविवार, 24 दिसंबर 2023

पेपर कप में चाय पीना बेहद नुकसानदायक

पेपर कप में चाय पीना बेहद नुकसानदायक 

सरस्वती उपाध्याय 
अगर आप भी पेपर कप में चाय पीते है, तो तुरंत ही पेपर कप में चाय पीना बंद कर दें।
पेपर कप सेहत को नुक्सान पंहुचा सकता है। प्लास्टिक कप के नुक्सान से बचने के लिए लोग अक्सर पेपर के कप में चाय पीना पसंद करते है।
लोग सड़क के किनारे चाय की टपरी से चाय पीते है। टी-स्टाल पर चाय देने के लिए पेपर कप का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर लोग इन पेपर कप से चाय पीते है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि पेपर कप सेहत को कितना नुक्सान पहुंचते है। ऐसे में चलिए जानते है कि पेपर कप आपकी सेहत को क्या-क्या नुक्सान पंहुचा सकते है ?

इस वजह से नुकसानदायक है पेपर कप से चाय पीना

हर कोई प्लास्टिक कप से होने वाले नुक्सान के बारे में जानता है। लेकिन प्लास्टिक कप जितना नुक्सानदायक होता है सेहत के लिए पेपर कप भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। पेपर कप जब बनता है तो उसमें प्लास्टिक या मोम से कोटिंग क जाती है।
ताकि पेपर कप में गरम चीज़ डाली जा सके। ऐसे में जब आप पेपर कप में चाय या कोई भी गरम चीज़ पीते है तो इसमें मौजूद केमिकल्स पदार्थ उसके साथ मिल जाते है। जो सीधा आपके शरीर में जाते है। जिससे स्वास्थ्य को नुक्सान हो सकता है।

पेपर कप के नुकसान
पेपर कप में चाय या कोई भी गरम चीज़ पीने से कप के केमिकल सीधा पेट के अंदर जा सकते है। जिससे व्यक्ति को अपच और डायरिया जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती है।
पेपर कप में मौजूद केमिकल्स शरीर में टॉक्सिन के जमा होने का भी कारण हो सकते है। जो बाद में शरीर में स्लो पाइजन का काम करते है।
पेपर कप में चाय पीने से पाचन तंत्र और किडनी पर काफी प्रभाव पड़ता है।
पेपर कप में मौजूद केमिकल्स हार्मोन असंतुलन कर सकते है। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...