सोमवार, 25 दिसंबर 2023

भव्य बाल मेले का आयोजन, उद्घाटन किया

भव्य बाल मेले का आयोजन, उद्घाटन किया 

कौशाम्बी। पूरामुफ्ती, कोइलहा कौशांबी स्थित मधु वाचस्पति स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को क्रिसमस डे के अवसर पर भव्य बाल मेले का आयोजन हुआ। इस मेले का उद्घाटन संस्थापक वाचस्पति विधायक बारा विधानसभा प्रयागराज एवं श्रीमती मधुपति पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक नृत्य और बाल नाट्य कथाओं के साथ हुआ। 
इस मेले के दौरान जादूगर आदित्य रैना ने अपनी विभिन्न जादुई कलाओं से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस भव्य मेले में अलग-अलग कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जिसमें 12वीं कक्षा के छात्रों ने फ्रूट कस्टर्ड, पिज़्ज़ा, छाछ, दमालू, टिक्की एवं 11वीं के बच्चों ने चाउमीन, नवी कक्षा के बच्चों ने बाटी चोखा, आठवीं कक्षा के बच्चों ने चुरमुरा, सातवीं के बच्चों ने रसगुल्ला, छठवीं के बच्चों ने गोलगप्पे, तथा पीजी से पांचवी कक्षा की सभी शिक्षिकाओं तथा बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं रचनात्मक खेलों का आयोजन किया। मेले में बच्चों के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले के दौरान बच्चों तथा अभिभावकों ने घुड़सवारी का भी भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम में दसवीं कक्षा की छात्रा छवि पटेल ने अपनी उत्कृष्ट मंच संचालन प्रतिभा से लोगों को बांधे रखा। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान विद्यालय के संस्थापक वाचस्पति ने बाल मेले में आए हुए सभी अभिभावकों का मंच के माध्यम से स्वागत किया। बच्चों द्वारा आयोजित किए गए इस मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा बच्चों में अनुशासन, मित्रता एवं नेतृत्व की भावना का विकास होता है। अंततः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुभा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों तथा शिक्षकों के बीच सामंजस्य स्थापित होता है। साथ ही साथ प्रधानाचार्या ने आने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
राकेश कुमार केशरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...