गोवंश संरक्षण के संबंध में समिति की बैठक
रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के डीएम ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने की गोवंश संरक्षण के सम्बन्ध में जिलास्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में गोवंश संरक्षण के संबंध में जिलास्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए0के0 सागर से अभियान के अन्तर्गत विकासखण्डवार/निकायवार आवारा घूम रहें गोवंशां को संरक्षित किये जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी बी0डी0ओ0 एवं ई0ओ0 निर्देशित किया कि आवारा घूम रहें गोवंशों पकड़वाकर संरक्षित किया जाय, कोई भी गोवंश आवार घूमते हुए न पाये जाएं। इस कार्य में किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाएं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण कर भूसा-चारा एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी ई0ओ0 को रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख चौराहों आदि स्थानों पर अलाव जलवाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को भी प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड तथा सभी खण्ड विकास अधिकारीगण व ई0ओ0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.