भाजपा नेता सहित 7 बिल्डरों की कालोनियां ध्वस्त
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। मेरठ जनपद में मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) का बुलडोजर मंगलवार को बागपत रोड और किला परीक्षितगढ़ पर खूब गरजा। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल समेत सात बिल्डरों की आठ कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। बागपत रोड पर हरमन सिटी और किला परीक्षितगढ़ रोड पर कार्रवाई की गई।
प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव ने बताया कि बागपत रोड पर हरमन सिटी के पास अरविंद सिंघल द्वारा पांच हजार वर्ग मीटर में, अतुल गुप्ता द्वारा हरे कृष्णा धाम के पीछे 12 हजार वर्ग मीटर में और 10 हजार वर्ग मीटर में हरमन सिटी के पास, आनंद बिहारी द्वारा हरमन सिटी के पास पांच हजार वर्ग मीटर में, अरविंद सिंघल द्वारा पांच हजार वर्ग मीटर में, मुकेश सिंघल, अतुल गुप्ता और शेर सिंह द्वारा दस बीघा में चिनाई करते हुए चार दीवार व मिट्टी डालकर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। मंगलवार को इसे ध्वस्त कर दिया गया।
राकेश सैनी, संजय गुप्ता व शेर सिंह द्वारा नौ बीघा में अवैध कॉलोनी के लिए कच्ची सड़क पर मिट्टी डालकर कार्यालय का निर्माण किया गया था, इसे जमींदोज कर दिया गया। इसके बाद टीम ने किला परीक्षितगढ़ रोड पर धारा सिंह द्वारा 26 हजार वर्ग गज भूमि पर बाउंड्री वाल व दुकानों तथा भूखंडों को काटा जा रहा था, इन पर बुलडोजर चला दिया गया। महेंद्र सिंह बसंत विहार मेन नंगला बट्टू रोड आईटीआई पार्क के पीछे 125 वर्ग मीटर में 12 आरसीसी कॉलम खड़े करके किए जा रहे निर्माण और अनिकेत गिरी द्वारा यादगारपुर मेन किला रोड पर 75 वर्ग मीटर में व्यावसायिक हॉल को भी सील कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.