रविवार, 10 दिसंबर 2023

भीषण तूफान के चलते 6 लोगों की मौत, 23 घायल

भीषण तूफान के चलते 6 लोगों की मौत, 23 घायल 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। बड़ी और दुखद खबर अमेरिका से आ रही है, जहां टेनेसी राज्य में आए भीषण तूफान के चलते छ: लोगों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर को मोंटगोमरी काउंटी में बवंडर आने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि टेनेसी की राजधानी नैशविल के उपनगरीय इलाके में तीन और लोगों की मौत हो गई।
मोंटगोमरी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा, “मौसम, गिरी हुई बिजली लाइनों और मलबे से संभावित खतरों के कारण, हम (आग्रह) करते हैं कि लोग आश्रय स्थल पर रहें और सड़क से दूर रहें।''
बताते चलें कि, मौसम एक क्रॉस-कंट्री सिस्टम का हिस्सा है, जिससे भयंकर तूफान, तेज़ हवा और बवंडर आता है। राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा कुछ अमेरिकी राज्यों में 41 बवंडर दर्ज किए जाने के लगभग दो साल बाद ये तूफान आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...